भारत इंदौर में सीरीज पर करेगा कब्जा: मैच देखिए सिर्फ 315 रुपये में,

भारत इंदौर में सीरीज पर करेगा कब्जा: मैच देखिए सिर्फ 315 रुपये में,

नई दिल्ली: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंदौर टेस्ट में भी भारतीय खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे. 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) में भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है. तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में खेला जाना है. भारतीय टीम यदि यह मैच जीत लेती है, तो सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी. फैंस के लिए इंदौर टेस्ट को लेकर बड़ी खबर आ रही है. यहां सबसे सस्ता टिकट सिर्फ 315 रुपये का है. पहले दोनों टेस्ट की बात करें, तो नागपुर से लेकर दिल्ली तक में बड़ी संख्या में फैंस स्टेडियम पहुंचे थे. इंदौर में भी ऐसा ही नजारा दिखने की संभावना है.

टीम इंडिया का इंदौर में रिकॉर्ड अच्छा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम यहां पहली बार कोई टेस्ट खेलेगी. इंदौर टेस्ट की बात करें, तो सबसे सस्ता टिकट 315 का तो सबसे महंगा टिकट 1968 रुपये का है. यह पांचों दिन के लिए है. हालांकि पहले 2 टेस्ट 3 ही दिन में खत्म हो गए थे. भारतीय स्पिनर्स आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने कंगारू बैटर्स को बड़ी पारी खेलने का मौका ही नहीं दिया.

लाल मिट्‌टी पर खेला जाएगा मैच

इंदौर टेस्ट की बात करें, तो यहां मैच लाल मिट्‌टी वाली पिच पर कराए जाने की बात सामने आ रही है. ऐसे में होल्कर स्टेडियम में स्पिन और बाउंस दोनों देखने को मिल सकता है. पहले 2 टेस्ट को देखें तो स्पिनर्स को अधिक बाउंस नहीं मिला था. बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने अब तक सबसे अधिक 17 विकेट झटके हैं. वहीं ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 14 विकेट लिए हैं.

कोहली ने 2016 में जड़ा दोहरा शतक

इंदौर की बात की जाए तो 2 भारतीय बैटर यहां दोहरा शतक ठोक चुके हैं. इसमें मयंक अग्रवाल और विराट कोहली शामिल हैं. हालांकि मयंक अभी टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. कोहली ने अक्टूबर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 211 रन बनाए थे. अजिंक्य रहाणे ने भी 188 रन की बड़ी पारी खेली थी. भारतीय टीम यह मैच 321 रन से जीतने में सफल रही थी.


 oisemk
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *