New Delhi: माथुर बोले- राजस्थान में सीएम चेहरा कमल का फूल, राजस्थान में गुजरात का फॉर्मूला लागू जरूरी नहीं

New Delhi: माथुर बोले- राजस्थान में सीएम चेहरा कमल का फूल, राजस्थान में गुजरात का फॉर्मूला लागू जरूरी नहीं

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य एवं छतीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर अपने एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे। बाड़मेर जिले में माथुर का जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मीडिया से बातचीत करते हुए माथुर ने कहा कि भाजपा में नई चीजों को भर्ती करने का स्वभाव है। राजस्थान विधानसभा चुनावों में गुजरात का फॉर्मूला या अन्य कोई फॉर्मूला लागू हो यह कोई जरूरी नहीं है। राजस्थान विधानसभा चुनावों में बीजेपी 30-40 फीसदी उम्मीदवार बदलती है। इस बार बदल जाएंगे अब इसमें किसको बदलेंगे इसके लिए इंतजार करें। जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह पर सीएम द्वारा दिए गए बयानों पर माथुर ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत दिनोंदिन बैक जा रहे है। एसओसी उनकी है। उनके पास कोई तथ्य है तो कुछ करते क्यूं नहीं है। किसने रोका उनकों। खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी बातें कर रहे है।

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य एवं छतीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत कांग्रेस विधानसभा चुनाव में 156 सीट का टारगेट के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि हर पार्टी को दावा करने का अधिकारी है। लोकतंत्र में हर पार्टी दावा करने का अधिकार है यह तो 2023 चुनाव का रिजल्ट आएगा तब पता चलेगा। जिस प्रकार से पिछले प्रदेश साढ़े चार सालों से परेशान है। समाज का कोई वर्ग ऐसा नहीं है जो इस सरकार से खुश है क्योंकि इसकी नीव झगड़े में पड़ी है। एक कुर्सी से चिपका रहना चाहता है दूसरा उसके फैबिकोल को उखाड़ हटाना चाहते है। उसमें जनता का कोई हित नहीं हो रहा है सारे काम रुके पड़े है। इसलिए वह तो समय बताएगा।

माथुर बोले-राजस्थान का सीएम चेहरा कमल का फूल है।

बीजेपी सीएम चहेरे को लेकर गुटबाजी चल रही है इस सवाल पर माथुर ने कहा कि बीजेपी में कोई गुटबाजी नहीं है। हमारे यहां पर कोई चेहरा नहीं है कमल का फूल चेहरा है। यह निर्णय मेरा नहीं हो सकता है। यह निर्णय पॉलियामेंट बोर्ड करता है। अभी सेंट्रल पार्लियामेंट बोर्ड ने कोई निर्णय नहीं किया है। माथुर ने कहा कि मैं लगभग 12 प्रदेशों में प्रभारी रहा हूं कई राज्यों में हमने सीएम चेहरे पर चुनाव लड़ा तो कई राज्यों में बिना चहेरे के चुनाव लड़ा है। यह पार्टी एक सिस्टम की पार्टी है। यह किसी परिवार या किसी युवराज के आदेश की पार्टी नहीं है। यह सिस्टम की पार्टी है अभी अब चुनावी तैयारी में जुटे है। ओमप्रकाश माथुर सीएम का चेहरा है इस सवाल के जवाब में माथुर ने कहा कि कोई सीएम का चेहरा नहीं है यहां केवल कमल का फूल सीएम का चेहरा है। यह निर्णय पार्लियामेंट बोर्ड करता है।

माथुर बोले- गुजरात का फॉर्मूला राजस्थान में लागू होगा जरूरी नहीं है

गुजरात फॉमूले को राजस्थान में लागू करने के सवाल पर माथुर ने कहा कि चुनाव में टिकट काटने को किसी गणित में बांट नहीं सकते है। अगर भारतीय जनता पार्टी के पिछले 5 साल के चुनावों का इतिहास राजस्थान का देखेंगे तो लगभग-लगभग 30-40 फीसदी उम्मीदवार बदलते है। अब कौन बदलेगा और कौन नहीं बदलेगा इसके लिए इंतजार करें। नए लोगों को नहीं लेकर आएंगे तो क्या विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनती। भाजपा में नई चीजों को भर्ती करने का स्वभाव है। गुजरात का फॉर्मूला यहां पर लागू होगा या उसका फॉर्मूला यहां लागू होगा यह हमारे यहां पर नहीं है। वसुंधरा के भविष्य के सवाल पर माथुर ने कहा कि बीजेपी में सबका भविष्य उज्जवल है।

ओमप्रकाश माथुर ने जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह पर लगे आरोपों पर सीएम पर कसा तंज

ओमप्रकाश माथुर ने संजीवनी सोसायटी को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री पर सीएम द्वारा लगाए आरोपों के सवाल पर बोलते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। सीएम अशोक गहलोत दिनोंदिन बैक जा रहे है। एसओसी उनकी है। उनके पास कोई तथ्य है तो कुछ करते क्यूं नहीं है। किसने रोका उनकों। खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी बाते कर रहे है। एसओजी का काम अलग है और ईडी काम अलग है ईडी सम्पति को अटैच करती है। आगामी चुनावों में इसका कोई असर पड़ेगा इस सवाल के जवाब में माथुर ने कहा कि कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि कुछ है भी नहीं। सीएम अशोक गहलोत अपनी कुर्सी बचाने के लिए इस तरह की बातें कर रहे है।


 xibetj
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *