Lucknow: किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष की फेसबुक आईडी हैक; सोनम किन्नर को भेजे जा रहे अभद्र मैसेज, FIR

Lucknow: किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष की फेसबुक आईडी हैक; सोनम किन्नर को भेजे जा रहे अभद्र मैसेज, FIR

लखनऊ में हजरतगंज कोतवाली में किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम किन्नर ने मोबाइल पर अभद्र मैसेज भेजे जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने अपनी फेसबुक आईडी हैक होने और उस पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किए जाने की भी बात कही है।

मैसेज आने पर हुई जानकारी, साइवर सेल कर रहा जांच

इंस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश मिश्र के मुताबिक, उपाध्यक्ष सोनम किन्नर ने फेसबुक ID हैक होने की शिकायत की है। जिसमें उन्होंने एक मोबाइल नम्बर का जिक्र किया है। जिससे लगातार मैसेज आने की बात कही गई है। वहीं कुछ नम्बरों से आपत्तिजनक कॉल आने का भी आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर IT एक्ट की धारा में FIR दर्ज की गई है।

सर्विलांस की मदद से नंबर को मैसेज और फोन करने वाले नंबर का पता लगाया जा रहा है। दूसरी तरफ हजरतगंज कोतवाली में सोनम किन्नर की फेसबुक आईडी हैक किए जाने की शिकायत मनोज चौहान की तरफ से की गई है। जिसमें फेसबुक आईडी पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किए जाने का आरोप लगाया गया है।

मनोज ने पुलिस को बताया कि आईडी हैक होने के कारण वह फेसबुक को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र के मुताबिक साइबर क्राइम सेल की मदद से फेसबुक आईडी हैक करने के मामले में जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Required fields are marked *