Chhattisgarh: सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में DRG के 3 जवान सहीद, CM बघेल बोले- बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

Chhattisgarh: सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में DRG के 3 जवान सहीद, CM बघेल बोले- बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

छत्तीसगढ़ के उग्रवाद प्रभावित सुकमा जिले में शनिवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एक सहायक उप निरीक्षक सहित तीन जिला रिजर्व गार्ड (DRG) सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पी सुंदरराज ने कहा कि यह घटना जगरगुंडा थाना क्षेत्र के तहत जगरगुंडा और कुंडेड के बीच शनिवार सुबह करीब नौ बजे हुई। अधिकारी ने आगे बताया कि मृतक डीआरजी सुरक्षाकर्मियों की पहचान एएसआई रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा के रूप में हुई है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा जिले में नक्सली हमले में तीन जवानों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार सीएम बघेल ने इस कायरतापूर्ण कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। छत्तीसगढ़ सीएमओ ने ट्वीट करते हुए कहा कि सुकमा के जगरगुंडा के पास नक्सली हमले में 3 जवानों की शहादत पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए, शहीदों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री ने इस कायराना हरकत की निंदा करते हुए कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। बघेल ने इस हमले में घायल जवानों के बेहतर से बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए हैं।


 681e1d
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *