UP: लखनऊ में शुरू हुआ 5 दिवसीय यूपी इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो, दुनिया भर के फर्नीचर, हैन्डी क्राफ्ट, पकवान देखने उमड़ी लोगों की भीड़

UP: लखनऊ में शुरू हुआ 5 दिवसीय यूपी इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो, दुनिया भर के फर्नीचर, हैन्डी क्राफ्ट, पकवान देखने उमड़ी लोगों की भीड़

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में गुरुवार को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो शुरू हुआ। इस एक्सपो में पकवान, हैन्डी क्राफ्ट, फर्नीचर, कार, मसाले, जड़ी-बूटी से लेकर देशी विदेशी कपड़ों की भरमार है। इसके अलावा एक्सपो में एमएसएमई और अन्य बिजनेस टॉपिक पर सेमिनार भी होंगे।

पहले दिन बृज ही होली की थीम पर हुई कल्चरल परफॉरमेंस लोगों को खूब पसंद आई। ये एक्सपो 23 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा। इस ट्रेड एक्सपो में भारत के हर राज्य की स्पेशल चीज देखने को मिली। जैसे जम्मू कश्मीर का हैन्डीक्राफ्ट। लद्दाख के शीप वुल से बने कपड़े। इसके अलावा देश की मशहूर टैनरी के लेदर प्रोडक्टस भी लोगों को काफी पसंद आए। साथ ही एक स्टॉल पर थाईलैंड के कपड़े देख लोग उसकी तरफ खींचे चले गए।

राजस्थानी कचौड़ी, दिल्ली के चिकन ने बनाया दीवाना

एक्सपो के फूड सेक्शन में राजस्थानी कचौड़ी से लेकर दिल्ली का मशहूर लाहौरी गेट वाला चिकन काफी पसंद किया गया। इसके अलावा अमृतसर के नान कुलचे ने भी लोगों को अपनी ओर खींचा। साथ ही अफगानिस्तान के नैचुरल ड्राई फ्रूट्स भी लोगों को खूब पसंद आए।

हर्बल प्रोडक्टस, हाउस बिल्डिंग और फर्नीचर भी है शामिल

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो में केवल कपड़े और खाना ही नहीं है। यहां पर कई हर्बल प्रोडक्टस भी आपको मिलेंगे। साथ ही इस एक्सपो में आप अपने घर की बिल्डिंग प्रोडक्ट या फर्निचर की जरूरत भी पूरी कर सकते हैं। रोलेक्स एलिवेटर्स की लिफ्ट लोगों को बहुत पसंद आई। इसको घर में लगा सकते हैं वो भी बिना घर को तोड़े।

Leave a Reply

Required fields are marked *