UP: सपा प्रवक्ता अशोक यादव बजट पर बोले- ये बजट सिर्फ बेरोजगारी को बढ़ाएगा, काम क्या हो रहा है, इसका सत्यापन होना चाहिए

UP: सपा प्रवक्ता अशोक यादव बजट पर बोले- ये बजट सिर्फ बेरोजगारी को बढ़ाएगा, काम क्या हो रहा है, इसका सत्यापन होना चाहिए

इटावा में पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक यादव ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। गायिका नेहा राठौर को दिए गए नोटिस पर सरकार पर हमला बोला है। पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को गलत बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट बेरोजगारी को बढ़ावा देगा, इसके साथ-साथ इसमें गरीब अत्यधिक गरीब होता जा रहा है। इस सरकार में केवल वादे किए जाते हैं, लेकिन काम कुछ नहीं हो रहा है। पिछले वित्तीय बजट में भी जो सरकार ने घोषणा की थी, उनका सत्यापन होना चाहिए कि क्या-क्या काम कराए गए हैं। वह जनता के सामने रखना चाहिए।

वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने नेहा राठौर और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ सरकार की तरफ से की गई कार्रवाई पर भी सवाल उठाते हुए निंदा की है। उनका कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से दमन की नीति समझ में आती है। 2024 के चुनाव से पहले सरकार पर सवाल उठाने वालों के खिलाफ अगर ऐसी कार्रवाई होगी तो यह सरकार की तानाशाही है।

शेरवानी को राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताया

उन्होंने अखिलेश यादव की शेरवानी पहनने पर कहा कि शेरवानी तो सभी नेता पहनते रहते हैं। नेहरू जी भी कभी शेरवानी पहनते थे शेरवानी राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। इस सरकार के लोगों ने तो पहले समाजवादी पार्टी की लाल टोपी का भी विरोध किया था, लेकिन अगर कपड़ों की बात की जाए तो मोदी जी कभी एक बार कपड़े पहनने के बाद दोबारा नहीं पहनते हैं। अब तक अरबों रुपए के कपड़े उनके बन चुके होंगे। उस पर कभी किसी ने सवाल नहीं उठाया है।

समाजवादी पार्टी को संकल्पित बताया

2024 के चुनाव के लिए यह सरकार दमन चक्र चला रही है, लेकिन समाजवादी पार्टी संकल्पित है। हर मोर्चे पर इस सरकार का सड़कों पर हम लोग विरोध करेंगे शिक्षामित्रों की स्थिति बहुत खराब है उन पर जुल्म किया जा रहा है उनको प्रति महीने दस हजार रुपए देकर उनके साथ धोखा हो रहा है यह पैसा लीवर से भी कम पैसा है बजट में उनकी सैलरी बढ़ानी चाहिए थी।

उत्तर प्रदेश में सिर्फ लूट-हत्या हो रहा है

वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के समाजवादी पार्टी पर दिए गए कटाक्ष पर कहा कि भाजपा सरकार में अपराध का प्रतिशत सर्वाधिक है। पूरे प्रदेश में बलात्कार की संख्या हत्या लूट सबसे अधिक हो रही है और कानपुर देहात की घटना से देश शर्मिंदा हो रहा है। बिहार के मंत्री तेज प्रताप सिंह को मुलायम सिंह नेताजी सपने में आते हैं तो यह अच्छा सपना है शुभ संकेत है और उनको नेताजी का अच्छा सपना आया है हम लोगों को भी सपने में नेताजी दिखाई देते हैं, क्योंकि हम लोगों ने उनके साथ काम किया है यह अच्छी बात है।

Leave a Reply

Required fields are marked *