New Delhi: एमपी के गृह मंत्री को JCB से पहनाई गई 5 क्विंटल की माला, नरोत्तम मिश्रा ने कही यह बात

New Delhi: एमपी के गृह मंत्री को JCB से पहनाई गई 5 क्विंटल की माला, नरोत्तम मिश्रा ने कही यह बात

मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नेता अपने अपने गृह क्षेत्र में सक्रिय हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने विधानसभा क्षेत्र दतिया पहुंचे थे। दतिया में ग्रामीणों ने उत्तम मिश्रा का अनोखे अंदाज में स्वागत किया। दरअसल, नरोत्तम मिश्रा को 5 क्विंटल का फूलों का हार पहनाया गया। इसके लिए जेसीबी का सहारा लिया गया। नरोत्तम मिश्रा के स्वागत के लिए विशेष माला बनवाई गई थी। जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने यह अनूठी माला को आपसी सहयोग से तैयार किया था। अपने इस तरह के स्वागत से नरोत्तम मिश्रा गदगद हैं।

आपको बता दें कि नरोत्तम मिश्रा इस समय अपने क्षेत्र में विकास यात्रा पर हैं। वह लगातार विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं और विकास की सौगातें भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में महेवा गांव में नरोत्तम मिश्र के स्वागत के लिए विशेष तैयारी की गई थी। गांव में जगह-जगह पर तोरण द्वार बनाए गए थे। कार्यक्रम स्थल पर नरोत्तम मिश्रा की एंट्री दूल्हे राजा की तरह कराई गई। इसके लिए उनका भाग्य की व्यवस्था की गई थी। बग्गी पर सवार होकर नरोत्तम मिश्रा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। लोगों ने जबरदस्त तरीके से उनका उत्साह बढ़ाया। ग्रामीणों की व्यवस्था देख कर खुद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री भी हैरान थे। माला पहनाने के लिए उन्हें जेसीबी पर चढ़ाया गया। 

बाद में नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि महेवा की प्रिय जनता और भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं से मिले इस समर्थन व स्नेह के आगे नतमस्तक हूं। पांच क्विंटल का ये हार जन अपेक्षाओं का भार नही वरन मेरे जैसे भाजपा के असंख्य कार्यकर्ताओं के जनसेवा के संकल्प को आपका अपार समर्थन व आशीर्वाद है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि विकास यात्रा के तहत दतिया के ग्राम महेवा में दो लाख रुपए की लागत से बने नवीन शांति धाम का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी भवन की 1.20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली बाउंड्री वॉल का भी भूमिपूजन किया।


 wmv668
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *