UP: बिजनौर पुलिस ने किया परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन, 4 परिवारों के मामलों का निस्तारण कर टुटने से बचाया

UP: बिजनौर पुलिस ने किया परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन, 4 परिवारों के मामलों का निस्तारण कर टुटने से बचाया

बिजनौर एसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे पुलिस परिवार केन्द्र की ओर से परिवारों को टूटने से बचाया जा रहा है। टूटने के कगार पर पहुंच चुके एक परिवार को एक साथ रहने के लिए फिर राजी किया गया।

दरअसल बिजनौर एसपी के निर्देशन में पुलिस लाइन प्रांगण में पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र की बैठक कर सुनवाई की गई। इस बैठक में परिवार परामर्श केन्द्र में 04 मामलों को सुना गया, इसमें आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से परिवार टूटने के कगार पर पहुंच गया था।

परिवारों का आपसी समझौता कराया

परिवार परामर्श केन्द्र के अधिकारी/कर्मचारी व विभिन्न क्षेत्रों से नामित सदस्यों की ओर से दोनों पक्षों की बातो को बारीकी से सुना गया, जिसमें परिवार परामर्श केन्द्र के सदस्यों ने दोनों को समझा बुझाकर पति-पत्नि के बीच आपसी मनमुटाव व कलह को दूर करते हुए एक परिवारों का आपसी समझौता कराया गया।

एक साथ जीवन व्यतीत करने की सहमति जताई

जोड़ों ने फिर से एक साथ जीवन व्यतीत करने के लिए अपनी सहमति जताई। परिवार परामर्श के सदस्यों द्वारा दम्पत्ति जोड़े को हंसी खुशी एक साथ विदा किया गया साथ ही अन्य मामलों में अगली तारीख दी गई है। इस अवसर पर उ0नि0 सविता तोमर व म0 हेड का0 शिवाली, म0का0 नीलम, म0का0 आशु उपस्थित रहें।


 c9o3sd
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *