इश्क़ आग का दरिया है , बाईक की टँकी पर बैठ कर है जाना , हज़रतगंज वाली आशिक़ी के खुमार का नज़ारा अब हरदोई में

इश्क़ आग का दरिया है , बाईक की टँकी पर बैठ कर है जाना , हज़रतगंज वाली आशिक़ी के खुमार का नज़ारा अब हरदोई में


इश्क़ आग का दरिया है और अब डूब कर नही बाईक के टँकी पर बैठ कर जाना है , रास्ते मे प्यार के दुश्मन तैयब अली रूपी वीडियो बनाने वालों से भी बचाना है ।

सोशल मीडिया पर आए दिन कपल के रोमांस करने के अलग अलग टाइप के वीडियो वायरल होते रहते हैं।  बीते दिनों लखनऊ में कपल के रोमांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अब बाइक पर कपल के रोमांस करने का एक वीडियो हरदोई में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें बाइक पर सवार एक युवक अपनी महिला मित्र को बाइक पर आगे बैठाकर तेज़ रफ़्तार में चलाते हुए रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब बाइक के नंबर के आधार पर बाइक चला रहे कपल के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोशल मीडिया पर प्रेमी युगल का वायरल वीडियो आज सुबह का ही बताया गया है जो सीतापुर रोड पर देहात कोतवाली के इटौली गांव के पास का है।  वीडियो में बाइक पर सवार युवक अपनी प्रेमिका को बाइक पर आगे बैठाकर भीड़ भाड़ वाली सड़क पर बाइक को तेज़ रफ़्तार  के साथ चलाते नजर आ रहा है। बीच-बीच में बाइक पर आगे बैठी युवती युवक से रोमांस करते हुए भी नजर आ रही है। बीच सड़क पर बाइक पर रोमांस का यह वीडियो पीछे जा रहे किसी कार सवार ने बनाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल किया है।बाइक पर कपल के रोमांस का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस बाइक के नंबर के आधार पर दोनों की तलाश में जुटी हुई है।


Leave a Reply

Required fields are marked *