ऑस्ट्रेलिया की 0-4 से बड़ी हार तय, कप्तान पैट कमिंस घर लौटे, 2 और खिलाड़ियों ने भी छोड़ा साथ

ऑस्ट्रेलिया की 0-4 से बड़ी हार तय, कप्तान पैट कमिंस घर लौटे, 2 और खिलाड़ियों ने भी छोड़ा साथ

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत आने से पहले टेस्ट की नंबर-1 टीम थी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2023) में उससे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन पहले 2 टेस्ट में (IND vs AUS) उसे बड़ी हार खानी पड़ी और उसने नंबर-1 का ताज भी गंवा दिया है. नागपुर में पहला टेस्ट खेला गया था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में भारत ने यह मुकाबला पारी से जीता. दिल्ली में हुए दूसरे टेस्ट को भारतीय टीम 6 विकेट से जीतने में सफल रही. 4 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है और सीरीज जीतने से एक कदम दूर है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में खेला जाना है. इस बीच बड़ी खबर आ रही है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान निजी कारणों से घर लौट गए हैं. इतना ही नहीं तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं बैटर डेविड वॉर्नर भी फ्रेक्चर कोहनी के लिए इलाज के लिए स्वदेश लौटे. हेजलवुड पैर की चोट से अब तक उबर नहीं सके हैं. वॉर्नर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद पर चोटिल हो गए थे. वे भी वापस घर आ रहे हैं.

बल्लेबाज रहे हैं बुरी तरह फेल

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज इयान चैपल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया जिस तरह से सीरीज खेल रही है. उसे 0-4 से शिकस्त खानी पड़ सकती है. Wide World of Sports से बात करते हुए चैपल ने कहा कि स्पिनिंग ट्रैक पर बल्लेबाज डिफेंस करने की बजाए शॉट खेल रहे थे, जो सही नहीं है. स्टीव स्मिथ तक ऐसा करते हुए आउट हुए. यह उनका नॉर्मल खेल नहीं है. उन्होंने टीम सेलेक्शन पर भी सवाल उठाए.

ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक 2 टेस्ट की 4 पारियों में किसी में भी 300 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी है. पहले टेस्ट की बात करें, तो टीम ने पहली पारी में 177 जबकि दूसरी पारी में 91 रन बनाए थे. दिल्ली में टीम ने पहली पारी में जरूर 263 रन बनाए, लेकिन दूसरी पारी में सिर्फ 113 रन पर सिमट गई. दूसरी ओर भारतीय टीम ने नागपुर में 400 का स्कोर बनाया था.


 gu3m95
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *