भारत तोड़ेगा पाकिस्तान का सपना, टी20 वर्ल्ड कप से सफर खत्म, 2007 जैसा ही रोमांच 2023 में

भारत तोड़ेगा पाकिस्तान का सपना, टी20 वर्ल्ड कप से सफर खत्म, 2007 जैसा ही रोमांच 2023 में

नई दिल्ली: हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुआई में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में अच्छी शुरुआत की. साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे टूर्नामेंट में टीम ने पहले पाकिस्तान को (IND vs PAK) फिर वेस्टइंडीज को मात दी. हालांकि उसे तीसरे मैच में इंग्लैंड से नजदीकी मुकाबले में हार मिली. भारतीय टीम ग्रुप राउंड के अपने अंतिम मुकाबले में आज आयरलैंड (India Women vs Ireland Women) के खिलाफ उतरेगी. भारत यदि यह मुकाबला जीत लेता है, तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. इससे पाकिस्तान का सफर टूर्नामेंट से खत्म हो जाएगा. पाकिस्तान की बात करें, ताे उसे 3 में से अब तक सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है. टीम आज एक मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी. इंग्लैंड की टीम तीनों शुरुआती मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है.

भारतीय टीम आज पाकिस्तान का सपना तोड़ सकती है. टीम ने पहले उसे लीग राउंड में हराया और अब अंतिम मैच में जीतकर हासिल करके उसे टूर्नामेंट से बाहर कर देगी. आयरलैंड की बात करें, तो उसे शुरुआती तीनों मुकाबले में हार मिली और वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. भारत का रिकॉर्ड आयरलैंड के खिलाफ अच्छा है. दोनों के बीच अब तक एक ही टी20 मैच खेला गया है और उसमें भारत को जीत मिली है.

ऑस्ट्रेलिया से हो सकती है भिड़ंत

ग्रुप-ए की बात करें, तो डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने चारों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. वह ग्रुप में टॉप पर है. सेमीफाइनल में कंगारू टीम ग्रुब-बी के दूसरे नंबर की टीम से भिड़ेगी. भारतीय टीम अभी ग्रुप-बी में दूसरे नंबर पर है. ऐसे में सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हो सकती है. टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है. इससे पहले 2007 में पुरुष टी20 वर्ल्ड कप भी साउथ अफ्रीका में खेला गया था. तब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही सेमीफाइनल खेला गया था.

एमएस धोनी की अगुआई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. फिर फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी भी जीती थी. अब भारतीय महिला टीम के लिए भी यह संयाेग बन रहा है. भारतीय महिला टीम अब तक वनडे और टी20 वर्ल्ड कप दोनों का खिताब नहीं जीत सकी है.


 mnmfj1
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *