New Delhi: कपूर खानदान पहुंचा रणबीर की भाभी की गोद भराई में: आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक, इन सेलेब्स ने दिया मॉम टू बी अनीशा को बधाइयां

New Delhi: कपूर खानदान पहुंचा रणबीर की भाभी की गोद भराई में: आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक, इन सेलेब्स ने दिया मॉम टू बी अनीशा को बधाइयां

एक्टर रणबीर कपूर के कजिन अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीशा मल्होत्रा जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं। इस मौके पर कपल ने रविवार को गोद भराई सेरेमनी रखी थी, जहां आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, नीतू कपूर, नताशा नंदा और नव्या नवेली नंदा समेत फैमिली से जुड़े कई सेलेब्स ने शिरकत की।

नीतू, नताशा नंदा और करीना ने सोशल मीडिया पर सेरेमनी की इनसाइड तस्वीरें शेयर की और कपल को बधाइयां दीं। इनमें से एक ग्रुप फोटो में आलिया, करीना, नव्या नवेली के साथ कई गेस्ट नजर आ रहे हैं। कपल की गोद भराई सेरेमनी की तस्वीरें काफी सुर्खियों में हैं।

गोद भराई सेरेमनी में आलिया ने रिपीट की ड्रेस

न्यू मॉम आलिया भट्ट भी इस फैमिली इवेंट का हिस्सा रहीं। गोद भराई सेरेमनी पर उन्होंने फिल्म नेटफ्लिक्स के प्रमोशन के दौरान पहना हुआ आउटफिट रिपीट किया था, लाइट मेकअप और मांग टीके साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया।

सिंपल लुक में पहुंची करीना

करीना ने इस इवेंट में पेस्टल कलर का सूट स्टाइल किया। सिंपल इयररिंग्स लाइट मेकअप, बन और बिंदी में करीना बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं।

रिद्धिमा कपूर ने अरमान- अनीशा को दी बधाइयां

रिद्धिमा कपूर भले ही इस सेरेमनी का हिस्सा नहीं बन पाईं लेकिन उन्होंने अपने भाई-भाभी को सोशल मीडिया पर पेरेंट्स बनने की बधाई दी।

Leave a Reply

Required fields are marked *