होली से पहले 4 मार्च तक 33 ट्रेनें कैंसिल, गोमतीनगर- मल्हौर रूट पर चलेगा ट्रैक डबलिंग का काम

होली से पहले 4 मार्च तक 33 ट्रेनें कैंसिल, गोमतीनगर- मल्हौर रूट पर चलेगा ट्रैक डबलिंग का काम

रेलवे में यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। गोमती नगर से मल्हौर तक दूसरा ट्रैक बिछाने के लिए कई ट्रेनों को 19 फरवरी से 4 मार्च तक निरस्त कर दिया गया है। जबकि ऐशबाग आने वाली कई ट्रेनें अब चारबाग होकर गुजरेगी। सबसे ज्यादा परेशानी लखनऊ से गोरखपुर के यात्रियों को होने वाली है। गोरखपुर - ऐशबाग एक्सप्रेस 20 फरवरी से 4 मार्च तक और जबकि ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 फरवरी से तीन मार्च तक निरस्त रहेगी।

इसी तरह कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस 21 व 28 फरवरी को जबकि गोमती नगर- कामाख्या एक्सप्रेस 20 और 27 फरवरी को, बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस एक से तीन मार्च, लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस दो से चार मार्च, गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी सुपर फास्ट 20 फरवरी से तीन मार्च, छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 20, 24 व 27 फरवरी के साथ एक और तीन मार्च को निरस्त रहेगी।

23 से 2 मार्च तक साबरमती नहीं चलेगी

मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस 23 फरवरी व दो मार्च को नहीं चलेगी। इसके अलावा साबरमती-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 25 फरवरी और चार मार्च को नहीं चलेगी। गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस 19,24 और 26 फरवरी के अलावा 2 और 3 मार्च को नहीं चलेगी। कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस 22 व 28 अप्रैल और एक, पांच व सात मार्च तक निरस्त होगी।

यह ट्रेन भी रहेगी निरस्त

ट्रेन 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 25 फरवरी

12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 27 फरवरी

ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 22 फरवरी से दो मार्च

बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 23 फरवरी से तीन मार्च

टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस एक मार्च

अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस तीन मार्च

गोरखपुर-सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक मार्च

सिकंदराबाद-गोरखपुर सुपरफास्ट दो मार्च

अयोध्या कैंट-लखनऊ स्पेशल 20 फरवरी से तीन मार्च

यह ट्रेनें चारबाग और बाराबंकी से गुजरेगी

गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस 23 फरवरी

कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस 21 व 26 फरवरी

बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 21 और 28 फरवरी

एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस 24

गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 22 फरवरी

12592 बेंगलुरु गोरखपुर एक्सप्रेस

22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 20 व 27 फरवरी को चारबाग होकर चलेगी।

Leave a Reply

Required fields are marked *