Bihar: भाजपा के मीठे बोल पर तेजस्वी की तीखी बात, बोले- बिहार पर कब्जा करना चाहती थी BJP, 3 सीटों पर सिमटा देंगे

Bihar: भाजपा के मीठे बोल पर तेजस्वी की तीखी बात, बोले- बिहार पर कब्जा करना चाहती थी BJP, 3 सीटों पर सिमटा देंगे

पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर बीजेपी को अपने निशाने पर लिया है. उन्होंने दावा किया कि इस बार लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में भाजपा को बिहार में तीन सीटों पर सीमित कर देंगे. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने यह भी दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी जैसी सांप्रदायिक शक्तियां बिहार को अपने कब्जे में लेना चाहती थी, लेकिन जनता ने जवाब दे दिया है.

संत रविदास जयंती के अवसर पर रविवार को आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की स्थिति खराब है. एक तरफ जहां सम्प्रदायिक शक्तियां कब्जा किये हुए हैं वहीं ये लोग सामाजिक न्याय नही चाहते हैं. ये लोग गोलवरकर के लोग हैं और आरएसए के लोग सरकार चला रहे हैं. ये अंतिम पायदान पर लोगो को आगे आने देना नहीं चाहते हैं. जरूरत है सभी को एकजुट होकर एक साथ चलने की.

तेजस्वी ने कहा बहुरूपिया से सावधान रहने की जरूरत है. आपसे मीठा बोलकर, आपके वोटों को हथिया लेंगे. जहां बीजेपी की सरकार नहीं है वहां छापेमारी करवा रही है. वहीं बीजेपी के लोग बिहार में कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बिहार में अच्छे से मजा चखा दिया. आज बिहार में जब विकास हो रहा है तो बीजेपी के लोग छटपटा रहे हैं. काम हो रहा है तो कहते हैं कि जंगलराज है. लेकिन, अब इनकी बातों को नहीं मानते हैं. आपका सहयोग मिलेगा तो बीजेपी को 3 सीटों पर सिमटा देंगे.

तेजस्वी ने कहा बाबा साहब अंबेडकर ने जो अधिकार दिए उसकी बदौलत सरकार में हैं. तेजस्वी ने कहा और बहाली होनी है सभी विभागों में समीक्षा कर जो वादा किया है. 10 लाख रोजगार देने का उसे पूरा करेंगे. गरीबों के लिए सड़कों पर रहने वालों को फ्लैट की तरह पक्का मकान देंगे. सबलोग एकजुट रहिये बीजेपी और आरएसएस को हटाने का काम कीजिये.


 nz7gmu
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *