New Delhi: JNU में फिर बवाल, ABVP ने शिवाजी की तस्वीर फेंकने का लेफ्ट कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप

New Delhi: JNU में फिर बवाल, ABVP ने शिवाजी की तस्वीर फेंकने का लेफ्ट कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार को एक बार फिर नया विवाद खड़ा होता दिखा. यहां जेएनयू के छात्र संघ कार्यालय में शिवाजी जयंती के मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और वामपंथी सदस्यों के बीच झड़प हो गई. एबीवीपी का आरोप है कि वामपंथी कार्यकर्ताओं ने शिवाजी महाराज की तस्वीर से माला निकालकर उसे नीचे फेंक दिया. वहीं लेफ्ट ने ABVP कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है.

ABVP ने एक बयान में कहा कि उसने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम के तुरंत बाद वामपंथी छात्र वहां आ गए और माला उतारकर शिवाजी की तस्वीर नीचे फेंक दी.

ABVP ने ट्वीट की तस्वीरें

ABVP ने इस घटना की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें उसने कहा है, ‘जेएनयू में छात्र संघ कार्यालय में वामपंथियों द्वारा वीर शिवाजी के चित्र से माला उतारा गया और तोड़ फोड़कर वहां लगे महापुरुषों की तस्वीरों को फेंका गया. अभाविप इसकी कड़ी निंदा करती है एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग करती है.’

JNUSU ने ABVP पर लगाया आरोप

वहीं जेएनयू छात्रसंघ JNUSU ने भी इस पूरे मामले पर बयान जारी कर कहा, ‘एबीवीपी ने एक बार फिर छात्रों पर हमला किया है. यह दर्शन सोलंकी के पिता के आह्वान पर एकजुटता दिखाने के लिए निकाली गई कैंडल लाइट मार्च के तुरंत बाद किया गया था. एबीवीपी ने एक बार फिर जातिगत भेदभाव के खिलाफ आंदोलन को पटरी से उतारने के लिए ऐसा किया है.’

बता दें कि अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले 18 वर्षीय सोलंकी ने 12 फरवरी को आईआईटी बॉम्बे के कैंपस में स्थित हॉस्टल की सातवीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. जेएनयूएसयू ने इसे लेकर एकजुटता दिखाने के लिए कैंडल लाइट मार्च निकाला था


 smhej1
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *