IPL Schedule 2023: आईपीएल का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई के बीच 31 मार्च से

IPL Schedule 2023: आईपीएल का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई के बीच 31 मार्च से

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का आगाज 31 मार्च से होगा. टी20 लीग के नए सीजन का शेड्यूल सामने आ गया है. पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होगा. टी20 लीग कुल 59 दिन चलेगा और 74 मुकाबले खेले जाएंगे. मुंबई इंडियंस ने सबसे अधिक 5 बार टी20 लीग का खिताब जीता है, लेकिन पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन खराब रहा था. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस बार टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स भी 2022 में कमाल नहीं दिखा सकी थी. सीएसके ने भी 4 बार टी20 लीग का खिताब जीता है. फाइनल मैच 29 मई को  अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

बीसीसीआई पहली बार महिला टी20 लीग का भी आयोजन कर रहा है. 5 टीमों के बीच 4 से 26 मार्च तक कुल 22 मुकाबले खेले जाने हैं. इसके 4 दिन बाद आईपीएल की शुरुआत होगी. पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस को पहली बार मौका मिला था. आईपीएल 2023 का पिछले दिनों ऑक्शन हुआ था और पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करेन पर बड़ी बोली लगाई थी. पंजाब ने उन्हें 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. करेन टी20 लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं.

घर में खेल सकेंगी मैच

इस बार टीमें अपने घरेलू मैच में खेल सकेंगी. 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को जगह मिली है. वहीं ग्रुप-बी में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस को शामिल किया गया है. 18 दिन डबल हेडर यानी 2 मैच खेले जाएंगे. पहला मैच दोपहर 3.30 से तो दूसरा मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.

12 वेन्यू पर मुकाबले

टी20 लीग के मुकाबले अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला में खेला जाएगा. मुंबई और चेन्नई का बड़ा मैच 8 अप्रैल और 6 मई को खेला जाएगा.


 gnqlvj
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *