ED की स्कॉलरशिप स्कैम में 5 जिलों में छापेमारी, लखनऊ में हाईजिया संस्थान पर पहुंचीं टीम

ED की स्कॉलरशिप स्कैम में 5 जिलों में छापेमारी, लखनऊ में हाईजिया संस्थान पर पहुंचीं टीम

यूपी में एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में हुए स्कॉलरशिप घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम लखनऊ समेत 6 जिलों में छापेमारी कर रही है। ईडी की टीम सरकारी योजनाओं के लिए मिले धन के गबन में कई एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में गुरुवार सुबह से ही कार्रवाई में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम फर्रूखाबाद निवासी डॉ. ओम गुप्ता से जुड़े संस्थानों के साथ अन्य 20 जगहों पर यह छापेमारी कर रही है।

लखनऊ के आईआईएम रोड स्थित हाईजिया औषधि शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान पर बुधवार सुबह ईडी की टीम ने छापेमारी की। यहां टीम ने पहुंचते ही मैन गेट को अंदर से बंद करा दिया। इसके बाद मीडिया से लेकर किसी भी व्यक्ति के अंदर और बाहर जाने पर रोक लगा दी। सूत्रों के मुताबिक, यहां पर स्कॉलरशिप स्कैम को लेकर अधिकारियों से लेकर स्टॉफ से टीम पूछताछ करने के साथ दस्तावेज खंगाल रही है।

ईडी के सूत्रों के मुताबिक, ईडी की लखनऊ और दिल्ली की 20 टीमें लखनऊ, हरदोई, बाराबंकी, फर्रूखाबाद और हैदरगढ़ में छापेमारी कर रही है।


 Hi there Defrost frozen foods in minutes safely and naturally with our THAW KING™. 50% OFF for the next 24 Hours ONLY + FREE Worldwide Shipping for a LIMITED Buy now: https://thawking.co Best regards, Denese
blairm@mabetrucking.com, 24 March 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *