रेजीडेंसी और इमामबाड़ा देखेंगे G20 मेहमान: टुंडे कबाब, लखनऊ की चाट और मख्खन खाएंगे, म्यूजिकल फाउंटेन और लेजर शो भी देखेंगे

रेजीडेंसी और इमामबाड़ा देखेंगे G20 मेहमान: टुंडे कबाब, लखनऊ की चाट और मख्खन खाएंगे, म्यूजिकल फाउंटेन और लेजर शो भी देखेंगे

G-20 में आए मेहमान आज लखनऊ की विरासत देखेंगे। मंगलवार की शाम मेहमान इमामबाड़ा, रूमी दरवाजा, रेजीडेंसी और चटोरी गली में तैयार फूड कोर्ट जाएंगे। इसके साथ ही वो चौक में चिकन की खरीदारी के लिए भी जा सकते हैं। हर एक मेहमान के साथ एक लोकल अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है।

जिससे उनको भाषा समझने में कोई परेशानी न हो। उसके साथ गाइड उनको लखनऊ के बारे में जानकारी देंगे। तय प्लान के मुताबिक देर शाम होटल ताज में डिनर के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

चटोरी गली जाएंगे मेहमान

शाम को ताज होटल में भोजन करने के बाद रिवर फ्रंट के ऊपर बने चटोरी गली में भी मेहमानों को घुमाया जाएगा। इसके लिए वहां की दुकानों में लखनऊ के मशहूर लोगों की दुकानें लगाई गई है। इसमें प्रकाश की कुल्फी, टुंडे का कबाब, छप्पन भोग की मिठाई, लखनऊ की मक्खन मलाई, पान, रॉयल कैफे की चाट और शर्मा की चाय के चस्के लगाने के मौके मिलेंगे। शहर में वैसे तो यह सभी सेंटर अलग-अलग है। लेकिन चटोरी गली में महज 150 मीटर के अंदर सभी का स्वाद एक जगह मिलेगा।

इसके अलावा बड़ा इमामबाड़ा के साथ ही रूमी गेट, नौबत खाना, शाही तालाब औेर हुसैनाबाद ट्रस्ट प्रॉजेक्ट के तहत सजाई संवारी गई है। सभी इमारतों में फसाद लाइटिंग के अलावा म्यूजिकल फाउंटेन के पास लेजर शो का भी आयोजन किया जाएगा।

वर्टिकल जोन तैयार किया गया है

मेहमानों के लिए जी- 20 मीटिंग स्थल से वर्टिकज जोन तैयार किया गया है। इसमें आयोजन स्थल से लेकर हैरिटेज जोन तक का पूरा रास्ता वर्टिकल गार्डन, आकर्षक लाइटिंग और वॉल पेंटिंग कर सजाया गया है। इसके अलावा बंधा रोड पर जी20 लोगो और स्क्रैप मटेरियल से बनी नृत्य मुद्राओं के मॉडल लगाए गए हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट से शहीद पथ होते हुए आयोजन स्थल तक आने वाले पूरे रास्ते को फूलों से सजाया गया है। समता मूलक चौराहे, लोहिया पथ पर आकर्षक फसाड लाइटिंग का नमूना पेश किया गया है।

मेहमानों के स्वागत के लिए लखनऊ को सजा दिया गया है। सड़क किनारे गमले रखे गए है। बेहतर लाइटिंग गई है। करीब 5 लाख से ज्यादा पौधे जी- 20 और इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के लिए लखनऊ में लगे हैं। उसके बेहतर कलाकृतियों वाली मूर्तियां भी लगी है।

Leave a Reply

Required fields are marked *