भारत की पारी से बड़ी जीत, अश्विन-जडेजा की फिरकी में उलझे कंगारू, तीसरे दिन ही टेक दिए घुटने

भारत की पारी से बड़ी जीत, अश्विन-जडेजा की फिरकी में उलझे कंगारू, तीसरे दिन ही टेक दिए घुटने

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत दर्ज की है. मेहमान कंगारू टीम ने तीसरे दिन ही घुटने टेक दिए. भारत ने विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पैट कमिंस की कप्तानी वाली कंगारू टीम को पारी और 132 रन से हराकर 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. पहली पारी में 177 रन पर ढेर होने वाली कंगारू टीम दूसरी पारी में 91 रन ही बना सकी. भारत की ओर से आर अश्विन और जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की.

टीम इंडिया ने पहली पारी में 400 रन बनाने के बाद 223 रन की बढ़त हासिल की थी. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार विकेट गंवाए. नतीजतन टीम को तीसरे दिन ही शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. जिस पिच को लेकर हो हल्ला हो रहा था उसी विकेट पर रोहित, जडेजा और अक्षर ने शानदार बैटिंग की. रोहित शर्मा पहली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम की कप्तानी कर रहे हैं. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.

आर अश्विन ने दूसरी पारी में झटके 5 विकेट

आर अश्विन ने दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए जबकि रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने दो दो विकेट अपने नाम किए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ ने 25 रन बनाए जबकि मार्नस लैबुशेन ने 17 रन का योगदान दिया. कंगारू टीम के सात बैटर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. कंगारुओं ने दूसरी पारी में आसानी से हथियार डाल दिए.

तीसरे दिन गिरे 19 विकेट

नागपुर टेस्ट मैच में तीसरे दिन कुल 19 विकेट गिरे. भारत की ओर से तीसरे दिन अक्षर पटेल ने 84 रन की पारी खेली जबकि रवींद्र जडेजा 70 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद शमी ने ताबड़तोड़ 37 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यूटेंट ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट चटकाए. तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के 10 विकेट चटकाए जबकि भारत ने 9 विकेट गंवाए. हिटमैन ने पहली पारी में 120 रन बनाए थे. इस जीत से भारत ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं.


 y1ywbs
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *