वैलेंटाइन डे: वॉट्सऐप के ये 5 फीचर्स करें इस्तेमाल, डिजिटल अंदाज में Feelings करें बयां

वैलेंटाइन डे: वॉट्सऐप के ये 5 फीचर्स करें इस्तेमाल, डिजिटल अंदाज में Feelings करें बयां

नई दिल्ली: वैलेंटाइन डे नजदीक है और लोग इस दिन को यादगार बनाने और अपने प्रियजनों को खास महसूस कराने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं. अगर आप भी अपनी भावनाओं को नए अंदाज में डिजिटली व्यक्त करना चाहते हैं, तो आज हम आपको वॉट्सऐप कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद आप नए अंदाज में अपने चाहने वालों को अपनी Feelings बयां कर सकते हैं.

वॉट्सऐप के इन फीचर्स को इस्तेमाल करना बेहद आसान है. आप इन्हें बिना किसी अतिरिक्त मेहनत के आराम में यूज कर सकते हैं. चलिए अब आपको इन फीचर्स के बारे में बताते हैं और बताते हैं कि कैसे इन की मदद से आप कैसे अपना दिन यादगार बना सकते हैं.

डिजिटल अवतार

वॉट्सऐप यूजर्स को उनके डिजिटल अवतार बनाने में मदद करता है. ये कस्टमाइज अवतार आपकी पर्सनलिटी का डिजीटल वर्जन होता है. चैटिंग को अधिक पर्सनल टच देने के लिए चैट करते समय इन अवतारों का इस्तेमाल करें.

पिन चैट

पिन चैट फीचर की मदद से यूजर्स इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर अपनी पसंदीदा चैट को पिन कर सकते हैं. Android वॉट्सऐप यूजर्स इसे टैप करके, चैट और टैब पिन करके कर सकते हैं. वहीं, आईफोन यूजर्स चैट को पिन करने के लिए राइट स्वाइप कर सकते हैं और फिर पिन ऑप्शन पर टैप कर सकते हैं.

इमोजी रिएक्शन

इन दिनों केवल अंगूठा दिखाने के बजाय इमोजी के साथ मैसेज पर रिएक्शन करना ज्यादा आसान है. यह दर्शाता है कि आप इमोजी के माध्यम से अपनी भावनाओं को बेहतर ढंग से व्यक्त कर सकते हैं.

स्टेट्स अपडेट

यूजर्स वॉट्सऐप पर अपना स्टेट्स शेयर कर सकते हैं. यह सुविधा यूजर्स को वीडियो, टेक्स्ट, साउंड और GIF साझा करने देती है. आपका स्टेट्स 24 घंटे तक दिखाई देता है.

वॉइस मैसेज

ऐसा माना जाता है कि वॉयस मैसेज उन लोगों के लिए बेहतर काम करते हैं, जिनसे आप ज्यादा कनेक्ट रहना चाहते हैं. वॉट्सऐप यूजर्स एक दूसरे के साथ एक वॉइस नोट शेयर कर सकते हैं


 nj5u19
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *