केएल राहुल रन बनाएं नहीं तो बाहर जाएं, डबल सेंचुरी लगाने वाले 2 ओपनर तैयार, मामला हुआ गंभीर

केएल राहुल रन बनाएं नहीं तो बाहर जाएं, डबल सेंचुरी लगाने वाले 2 ओपनर तैयार, मामला हुआ गंभीर

नई दिल्ली: भारतीय टीम के उप कप्तान केएल राहुल पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की तलवार लटक रही है. टीम इंडिया का ये ओपनर है कि रन बना ही नहीं पा रहा है. पहले बांग्लादेश और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिले मौके को यूं ही बर्बाद किए जा रहा है. केएल राहुल पर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ का भरोसा है जिसकी वजह से वो अब तक किसी ना किसी की जगह पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जा रहे हैं लेकिन अब सबकुछ बदलने वाला है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज गुरुवार 9 फरवरी को नागपुर में हुआ. शादी के बाद मैदान पर पहली बार कोई मैच खेलने उतरे केएल राहुल से एक अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन जैसा उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ किया था वैसा ही यहां नागपुर टेस्ट की पहली पारी में किया. बांग्लादेश में दो टेस्ट की चार पारियों में वो ओपनिंग करने उतरे और 25 रन तक भी नहीं पहुंच पाए. यहां भी ठीक वैसा ही हुआ, पहली पारी में राहुल ने वक्त बिताया लेकिन 71 गेंद खेलने के बाद 20 रन की पारी खेलकर वापस लौट आए.

केएल की जगह लेने दो डबल सेंचुरियन तैयार

अब टेस्ट टीम में केएल राहुल को कम से कम ना तो कोच राहुल द्रविड़ बचा पाएंगे और ना ही कप्तान रोहित शर्मा रखने पर जोर दे पाएंगे. एक तरफ टीम में मौजूद वनडे में डबल सेंचुरी जमा चुके शुभमन गिल हैं तो दूसरी तरफ रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार 249 रन की पारी खेलकर फुलफॉर्म में लौटे मयंक अग्रवाल हैं. सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में उन्होंने 429 बॉल खेलकर 28 चौके और 6 छक्के जमाते हुए 249 रन बनाए. इस पारी से पहले भी उन्होंने कई जबरदस्त पारियों खेली थी. ऐसे में चयनकर्ताओं को अब उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैच के लिए मयंक अग्रवाल के नाम पर चर्चा करनी ही होगी.


 c2hpbu
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *