AKTU में आज से MBA-MCA की परीक्षा, 15 हजार स्टूडेंट्स होंगे शामिल, 23 जिले में बनाए गए 58 सेंटर

AKTU में आज से MBA-MCA की परीक्षा, 15 हजार स्टूडेंट्स होंगे शामिल, 23 जिले में बनाए गए 58 सेंटर

AKTU यानी डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के MBA और MCA लास्ट ईयर, तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा आज से शुरू हो रही है। परीक्षा के लिए यूपी के 23 जिलों में 58 सेंटर बनाए गए हैं। इसमें करीब 15 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

CCTV की निगरानी में परीक्षा

कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने परीक्षा सही तरीके से कराने के निर्देश दिए। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। 23 जिलों में बने 58 केंद्रों पर CCTV की निगरानी में परीक्षा होगी।

परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगी जबकि दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से शुरू होगी। लखनऊ में परीक्षा के लिए पांच सेंटर बनाए गए हैं। हर केंद्र पर दो ऑब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा एक मार्च तक चलेगी।


 rmz2se
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *