Agra: ट्रक में फंसकर 500 मीटर तक घिसटी कार; रगड़ से निकलती रही चिंगारी, फिर आग लगी, 3 लोगों ने कूदकर बचाई जान

Agra: ट्रक में फंसकर 500 मीटर तक घिसटी कार; रगड़ से निकलती रही चिंगारी, फिर आग लगी, 3 लोगों ने कूदकर बचाई जान

आगरा में गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक कार आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। कार का बोनट ट्रक के पिछले हिस्से में फंस गया। इसके बाद कार लगभग 500 मीटर तक घिसटती रही। रगड़ से कार से लगातार चिंगारी निकलती रही। जवाहर पुल आते-आते कार और ट्रक में आग लग गई। उसमें सवार लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। फिरोजाबाद के एत्माद्दौला इलाके के पास हुई है।
गुरुग्राम जा रही थी कार
घटना गुरुवार की रात करीब साढे़ 12 बजे की है। इटावा से एक कार दो सवारियों को लेकर फिरोजाबाद और दिल्ली होते हुए गुरुग्राम जा रही थी। कार जैसे ही थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में रामबाग के पास पहुंची, तो आगे जा रहे सरियों से लदे एक ट्रक से टकरा गई। इससे कार का अगला हिस्सा ट्रक में फंस गया। घटना से बेखबर ट्रक ड्राइवर गाड़ी को सामान्य रफ्तार में ही चलाता रहा।
लोगों ने शोर मचाकर ट्रक को रुकवाया
चिंगारी के कारण कार और ट्रक में आग लग चुकी थी। इसको देखकर राहगीरों ने शोर मचाकर ट्रक को रुकवाया। लेकिन, तब तक कार के दोनों अगले टायर समेत इंजन तक आग फैल चुकी थी। जबकि ट्रक का पिछला हिस्सा भी धधक रहा था। ट्रक रुकते ही कार में सवाल तीन लोगों ने आनन-फानन में कूदकर अपनी जान बचाई।
दोनों गाड़ियों में आग लगने के कारण पुल पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
लगा गया लंबा जाम
हादसे के बाद जवाहर पुल पर घंटों तक जाम लगा रहा। ट्रक और कार को बीच सड़क से किनारे किया गया, लेकिन हटाया नहीं गया। इसके चलते अभी तक यातायात सामान्य नहीं हो सका। जवाहर पुल पार करने में करीब 20 मिनट का समय लग रहा है। आफिस जाने वाले लोगों को जाम के चलते काफी परेशानी हुई।


 rvtjdg
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *