UP: अखिलेश ने अस्सी घाट पर चाय की रेसिपी पूछी; कहा- यहां सिर्फ बीजेपी नेताओं की फोटो है, दुकानदार बोला- अब आपकी भी लगेगी

UP: अखिलेश ने अस्सी घाट पर चाय की रेसिपी पूछी; कहा- यहां सिर्फ बीजेपी नेताओं की फोटो है, दुकानदार बोला- अब आपकी भी लगेगी

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद अस्सी घाट की पप्पू अड़ी पर नींबू की चाय पी। उन्होंने चाय बनाने वाले से इसकी रेसिपी भी पूछी। वहां का नजारा देख दुकानदार से कहा, यहां केवल बीजेपी नेताओं की फोटो क्यों लगी है? इसके बाद बगल में गोपाल चौरसिया पान स्टॉल पर मीठा मगही पान भी खाया।

अखिलेश ने पप्पू की अड़ी पर मनोज से पूछा- चाय में क्या-क्या पड़ा है? उसने बताया- चाय, चीनी, अदरक, नींबू, हाजमोला, काला नमक। अखिलेश ने पूछा- हींग भी है? दुकानदार बोला- नहीं। इसके बाद उन्होंने दुकान पर नजर घुमाया तो देखा कि दीवार पर लगी सभी फोटो बीजेपी नेताओं की है। अखिलेश ने जब इसके बारे में पूछा तो मनोज ने कहा- आप पहली बार आए हैं, अब आपकी भी फोटो लगेगी।

दुकानदार ने कहा- यहां पीएम भी आ चुके हैं

पप्पू अड़ी के दुकानदार मनोज ने अखिलेश से कहा- इससे पहले पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, योगी आदित्यनाथ, प्रियंका गांधी, केशव प्रसाद मौर्या ने यहां चाय पी है। हमारे पिता पप्पू और दादाजी ने इंदिरा गांधी, राम मनोहर लोहिया और जाॅर्ज फर्नांडिस को चाय पिलाई है।

चाय पीने के बाद अखिलेश पप्पू अड़ी के बगल में गोपाल प्रसाद चौरसिया पान वाले के यहां पवन चौरसिया के हाथ से ही मगही पान खाया। इसके बाद बोले- इसका पैसा स्थानीय नेता मनोज धूपचंडी से ले लेना और हंसते हुए गाड़ी में चले गए। इससे पहले गोपाल के यहां पर पीएम मोदी समेत कई नेता पान खा चुके हैं।

इस दौरान भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता दुकान के बाहर खड़े होकर हर-हर महादेव का जयघोष कर रहे थे। लोग अखिलेश के साथ फोटो खिंचवाने को बेताब दिखे।

संकट मोचन में लिया आशीर्वाद

अखिलेश यादव दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार रात वाराणसी पहुंचे। उन्होंने गुरुवार को पूर्व विधायक प्रदीप बजाज के घर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद संकट मोचन मंदिर में विधि-विधान से दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। यहां पर उनका सपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

संकटमोचन मंदिर में शाम से ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मंदिर गेट पर इंतजार कर रहे थे। अखिलेश यादव मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र के साथ बाबा और श्री राम दरबार का आशीर्वाद लिया। इस दौरान पूरा संकट मोचन दरबार जय सिया राम के जयघोष से गूंज उठा।

महंत बोले- मानस एक समुद्र है, जितनी बार मथेंगे कुछ नया मिलेगा

अखिलेश यादव ने दर्शन पूजन के बाद महंत प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र से कमरे में बातचीत भी की। गंगा सफाई और रामचरित मानस को लेकर वार्ता हुई। महंत प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र ने अखिलेश यादव से कहा कि रामचरित मानस समुद्र है। उसको जितनी बार मथा (पढ़ा) जाए, जिस भाव में पढ़ा जाए वह उतने अर्थ लेकर आती है। दुर्भाग्य है कि कुछ लोग एक दोहे या चौपाई को लेकर बखेड़ा खड़ा कर देते हैं। जबकि रामचरित मानस सामाजिक ताने-बाने को बनाए रखने का एक मजबूत माध्यम है।

शुक्रवार सुबह अखिलेश श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे...

सपा मुखिया अखिलेश यादव शुक्रवार की सुबह श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने विधि-विधान से देवाधिदेव महादेव का दर्शन-पूजन किया। विश्वनाथ धाम में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विश्वनाथ कारिडोर से बाहर समर्थकों में काफी गहमागहमी दिखी।

सारनाथ जाएंगे, शाम को लौटेंगे लखनऊ

अखिलेश यादव अब सारनाथ और एक कार्यक्रम में शिवपुर जाएंगे। पड़ोसी जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम को वापस बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।


 u1knob
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *