New Delhi: कप्तान हरमनप्रीत का ट्वीट- क्रिकेट जेंटलमेन नहीं, सबका गेम है, सहवाग ने दिया यह जवाब

New Delhi: कप्तान हरमनप्रीत का ट्वीट- क्रिकेट जेंटलमेन नहीं, सबका गेम है, सहवाग ने दिया यह जवाब

नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर में क्या समानता है? अगर कभी आपके मन में भी ऐसा कोई सवाल आया है, तो इसका जवाब खुद वीरेंद्र सहवाग ने दे दिया है. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के पर्याय वीरेंद्र सहवाग ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को शुभकामनाएं देते हुए अपने और हरमनप्रीत की समानता भी बताई. महिला टी20 वर्ल्ड कप 10 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में खेला जाना है.

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पिछले दिनों एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने क्रिकेट को ‘जेंटलमेन गेम’ कहे जाने पर आपत्ति जताई. हरमन ने साथ ही भारतीय पुरुष क्रिकेटरों वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, विराट कोहली, सुरेश रैना की तारीफ भी की. हरमनप्रीत कौर ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘जब मैंने झुलन, अंजुम दी को देखा, उन्होंने मुझमें वही पैशन पैदा किया जैसा सहवाग सर, युवी पा, विराट और रैना पा. मैंने उनकी जीत पर जश्न मनाया है और हार पर रोई भी हूं. मेरे लिए क्रिकेट जेंटलमेन गेम नहीं, सबका गेम है.’

वीरेंद्र सहवाग ने हरमनप्रीत कौर का जवाब देते हुए लिखा, ‘मुझमें और हरमनप्रीत में एक चीज कॉमन है. हम दोनों को बॉलर्स की पिटाई करने में बहुत मजा आता है. वर्ल्ड कप का सफर अक्टूबर में नहीं, फरवरी में शुरू हो रहा है. शुभकामनाएं.’

फिल्मी गाने गाते हुए बैटिंग करने वाले वीरेंद्र सहवाग रिटायरमेंट के बाद अपने फनी और इनोवेटिव पोस्ट के लिए पॉपुलर हैं. हालांकि, इसी हफ्ते एक ट्वीट को लेकर वे यूजर्स के निशाने पर भी आ गए. वीरेंद्र सहवाग के इस ट्वीट को अडानी ग्रुप (Adani Group) के खिलाफ आई हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट से जोड़कर देखा जा रहा है. इस ट्वीट पर खासे रिएक्‍शन आ रहे हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *