भारतीय मूल के 5 क्रिकेटर जिन्होंने दूसरे देश के लिए खेला क्रिकेट, 3 ने कप्तानी भी की

भारतीय मूल के 5 क्रिकेटर जिन्होंने दूसरे देश के लिए खेला क्रिकेट, 3 ने कप्तानी भी की

नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया तो कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे, जिन्होंने दूसरे देश के लिए क्रिकेट खेला. भारत से ताल्लुक रखने वाले कई खिलाड़ियों ने भी ऐसा किया. आइए जानते हैं 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो भारतीय मूल के थे लेकिन उन्होंने दूसरे देश के लिए क्रिकेट खेला. खास बात यह रही कि इन 5 में से 3 ने दूसरे देश के लिए कप्तानी भी की.

एजाज पटेल

एजाज पटेल का जन्म भारत में हुआ लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया. इस गेंदबाज ने सुर्खियां तब बटोरी, जब उन्होंने मुम्बई टेस्ट में भारत के खिलाफ एक ही पारी में 10 विकेट झटके थे. एजाज पटेल के नाम टेस्ट क्रिकेट में 14 मैचों में 48 विकेट हैं.

केशव महाराज.

दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज डरबन में पैदा हुए लेकिन उनका ताल्लुक भारत से रहा. उनके पिता आत्मानंद भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी थे. महाराज ने कई बार अफ्रीकी टीम के लिए कप्तानी भी की. केशव महाराज दक्षिण अफ्रीका के लिए अभी तक 200 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं.

ईश सोढ़ी:

न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी का जन्म पंजाब के लुधियाना शहर में हुआ था. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेला. साल 2018 में वह टी20 क्रिकेट के नंबर 1 गेंदबाज बने थे. उन्होंने अब तक न्यूजीलैंड के लिए 200 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम 91 मैचों में 114 विकेट हैं.

हाशिम अमला

इस लिस्ट में हाशिम अमला एक ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया में खूब नाम कमाया. वह गुजरात के मुस्लिम परिवार से आते हैं. हालांकि, उनका जन्म डरबन में हुआ था. दक्षिण अफ्रीका की ओर से खेलते हुए अमला एक सफल बैटर के रूप में उभरे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 15000 से भी ज्यादा रन बनाए. कई मौकों पर उन्होंने कप्तानी भी की.

नासिर हुसैन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और प्रसिद्ध क्रिकेट कमेंटेटर नासिर हुसैन का जन्म 1968 में मद्रास (चेन्नई) में हुआ था. साल 1975 में उनका परिवार इंग्लैंड में बस गया. वहां उन्होंने क्रिकेट की ट्रेनिंग ली और भविष्य में इंग्लैंड के राष्ट्रीय टीम के लिए खेला. उन्होंने वनडे और टेस्ट मैचों को मिलाकर कुल 101 मैचों में कप्तानी की, जिसमें उन्होंने 45 जीत हासिल की.


 gika4q
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *