New Delhi: ChatGPT की टेंशन बढ़ाएगी Google की ये नई सर्विस, मिलेंगे सटीक सर्च रिजल्ट, कब तक होगी लॉन्च?

New Delhi: ChatGPT की टेंशन बढ़ाएगी Google की ये नई सर्विस, मिलेंगे सटीक सर्च रिजल्ट, कब तक होगी लॉन्च?

नई दिल्ली: Google ने 6 फरवरी को अपनी एक्सपेरिमेंटल कन्वर्सेशन AI सर्विस Bard को पेश किया है. कंपनी ने इस सर्विस को पॉपुलर चैटबॉट ChatGPT से मुकाबले के बीच उतारा है. ChatGPT OpenAI का है, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट का निवेश है.

फिलहाल इस सर्विस को ट्रस्टेड टेस्टर्स के लिए ओपन किया गया है. अल्फाबेट सीईओ सुंदर पिचाई ने एक ब्लॉगपोस्ट पर कहा है कि आने वाले हफ्तों में इसे सार्वजनिक किया जाएगा. पिचाई ने पहले इस सर्विस की लॉन्चिंग के लिए टीजर कंपनी की अर्निंग कॉन्फ्रेंस के दौरान पिछले हफ्ते जारी किया था. तब उन्होंने कहा था कि ग्राहक उनके लैंग्वेज मॉडल को सर्च के कंपैनियन के तौर पर यूज कर सकेंगे.

ये घोषणा ऐसे समय पर सामने आई है जब गूगल के सर्च बिजनेस को माइक्रोसॉफ्ट से नई चुनौती मिल रही है. दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में OpenAI में 10 बिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया है. साथ ही कंपनी की तैयारी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैपेबिलिटीज को अलग-अलग सॉफ्टवेयर में इंटीग्रेट करने की तैयारी है. इनमें से एक बड़ा नाम Bing का भी है जो गूगल का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी है.

ChatGPT की तरह देगा सवालों के जवाब

ChatGPT की ही तरह Bard भी कई सवालों के जवाब डिटेल में देगा. जैसे- दो ऑस्कर नॉमिनेटेड मूवीज की तुलना करना या फ्रिज में मौजूद चीजों के आधार पर लंच के लिए आइडिया प्लान करना आदि.

नई सर्विस की खास बात ये है कि इसमें हालिया इवेंट के लिए भी सवालों के जवाब दे सकता है. लेकिन, ChatGPT के पास फिलहाल डेटा केवल 2021 तक का ही है. एक ब्लॉगपोस्ट में पिचाई ने कहा है कि बार्ड इंफॉर्मेशन को वेब से लेता है. ताकी ये फ्रेश और हाई क्वालिटी आंसर दे सके.

Bard LaMDA (लैंग्वेज मॉडल फॉर डॉयलॉग एप्लिकेशन) से पावर्ड है. ये एक लार्ज लैंग्वेज मॉडल है, जिसे गूगल द्वारा डेवलप किया गया है और साल 2021 में रिलीज किया गया था. पिचाई ने कहा है कि शुरुआत में Bard को LaMDA के लाइटवेट वर्जन पर रिलीज किया जाएगा. इससे कम कंप्यूटिंग पावर की जरूरत होगी और इससे ज्यादा यूजर्स का फीडबैक मिल सकेगा.


 kengno
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *