New Delhi: तुर्किए, सीरिया में भूकंप से जान गंवाने वालों को रास में दी गई श्रद्धांजलि

New Delhi: तुर्किए, सीरिया में भूकंप से जान गंवाने वालों को रास में दी गई श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली: तुर्किए तथा सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के कारण जान गंवाने वाले लोगों को मंगलवार को राज्यसभा में श्रद्धांजलि दी गई। उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने इस प्राकृतिक आपदा का जिक्र करते हुए कहा कि तुर्किए तथा सीरिया में सोमवार को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया जिससे दोनों देशों में जान-माल का भयावह नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि मीडिया की खबरों के अनुसार, भूकंप से 4000 से अधिक लोगों की जान चली गई, हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं और कई लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं। सभापति ने कहा कि दोनों ही देशों में आई भयावह आपदा से उबरने के लिए दुनिया भर से हरसंभव सहायता वहां भेजी जा रही है। उन्होंने कहा ‘‘हमारे देश ने भी चिकित्सा सहायता, उपकरण और एनडीआरएफ की टीमें भेजीं हैं।

धनखड़ ने कहा ‘‘हम दोनों देशों के लोगों के प्रति संकट की इस घड़ी में एकजुटता प्रकट करते हैं। हम उनके साथ हैं।’’ उन्होंने भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति, उनके परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की। इस आपदा में जान गंवाने वालों के सम्मान में सदस्यों ने कुछ पल का मौन भी रखा। गौरतलब है कि तुर्किये और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से अब तक चार हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। बचावकर्मी मंगलवार को भी मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं।

भारत ने भारतीय वायु सेना के विमान के जरिए भूकंप राहत सामग्री की पहली खेप तुर्किये रवाना कर दी है। इसमें राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के विशेष खोज एचं बचाव दल शामिल हैं, जिसमें पुरुष एवं महिला कर्मी, श्वान दस्ता, चिकित्सकीय आपूर्ति, उन्नत ‘ड्रिलिंग’ उपकरण और सहायता प्रयासों के लिए आवश्यक अन्य महत्वपूर्ण उपकरण शामिल हैं।


 nk3tem
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *