Up: लखनऊ विश्वविद्यालय में कल्चरल फेस्ट; यूथ फेस्ट में 545 कॉलेज के प्रतिनिधि होंगे शामिल, सभी कॉलेजों को जोडने की तैयारी

Up: लखनऊ विश्वविद्यालय में कल्चरल फेस्ट; यूथ फेस्ट में 545 कॉलेज के प्रतिनिधि होंगे शामिल, सभी कॉलेजों को जोडने की तैयारी

LU यानी लखनऊ विश्वविद्यालय में सांस्कृतिकी निदेशिका मधुरिमा लाल ने यूथ फेस्ट की रणनीति को लेकर संबंधित महाविद्यालयों की ऑनलाइन मीटिंग रखी। इसमें डॉ. लाल ने 545 महाविद्यालयों में से 30 प्रतिनिधियों का चयन किया ताकि मंगलवार को उनके साथ बैठक करके यूथ फेस्ट की रणनीति बनाई जा सके। डॉ. मधुरिमा लाल ने बताया कि पहली बार सांस्कृतिकी के तहत सभी महाविद्यालयों के बीच में एक यूथ मीट का आयोजन होना तय हुआ है।

Leave a Reply

Required fields are marked *