New Delhi: विराट कोहली की टीम ने 3 मैच बाद कर दिया था आउट, अब 6,6,6,6,6 लगाकर पठान का निकाला दम

New Delhi: विराट कोहली की टीम ने 3 मैच बाद कर दिया था आउट, अब 6,6,6,6,6 लगाकर पठान का निकाला दम

नई दिल्ली: 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह के 6 छक्के तो सबको याद है. इसके बाद कायरान पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ एक टी20 में यह कारनामा किया था. हालांकि, टी20 फॉर्मेट में कई खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं. यूएई में पहली बार खेली जा रही इंटरनेशनल लीग टी20 में भी एक दिन पहले ऐसा हो सकता था. लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड इससे चूक गए. ILT20 लीग में डेजर्ट वाइपर्स की तरफ से खेल रहे रदरफोर्ड ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और लीग में दुबई कैपिटल्स टीम का हिस्सा युसूफ पठान के ओवर में लगातार 5 छक्के मारे. बस वो पहली गेंद पर छ्क्का मारने से चूक गए. वर्ना वो भी पोलार्ड और युवराज के 6 छक्कों वाले स्पेशल क्लब में शामिल हो जाते.

इस मैच में दुबई कैपिटल्स ने टॉस जीतकर डेजर्ट वाइपर्स को बैटिंग का न्योता दिया. हालांकि, 15 ओवर तक वाइपर्स का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 112 रन ही था. लेकिन, 16वें ओवर में वाइपर्स के बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड ने कोहराम मचा दिया. दुबई कैपिटल्स की तरफ से यह ओवर युसूफ पठान करने आए थे. रदरफोर्ड ने पठान के इस ओवर में एक-दो नहीं, बल्कि लगातार 5 गेंदों में 5 छक्के उड़ाए. उनके इस ओवर में कुल 31 रन बने और यह आईएलटी20 लीग का सबसे महंगा ओवर बन गया.

इस ओवर में रदरफोर्ड ने पठान को मैदान के हर कोने में छक्का मारा. पहला छक्का सीधे पठान के सिर के ऊपर से मारा. इसके बाद लॉन्ग ऑन के ऊपर से 93 मीटर लंबा छक्का उड़ाया. रदरफोर्ड ने अगले तीनों सिक्स लेग साइड की तरफ उड़ाए. इस ओवर के पहले तक पठान ने 3 ओवर में सिर्फ 17 रन ही दिए थे. लेकिन, इस ओवर के खत्म होने के बाद उनके खाते में 4 ओवर में 48 रन जुड़ गए थे.

रदरफोर्ड के फायर की मदद से डेजर्ट वाइपर्स ने 20 ओवर के बाद 7 विकेट पर 182 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. 183 रन के टारगेट के जवाब में दुबई कैपिटल्स की टीम 7 विकेट पर 160 रन ही बना पाई.


 y5d119
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *