Ind vs Aus: चेतेश्वर पुजारा के पास गोल्डन चांस...कुछ रन बनाते ही टूटेगा पूर्व दिग्गज का रिकॉर्ड

Ind vs Aus: चेतेश्वर पुजारा के पास गोल्डन चांस...कुछ रन बनाते ही टूटेगा पूर्व दिग्गज का रिकॉर्ड

नई दिल्ली: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत में कुछ दिन बचे है. दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार है. पहले टेस्ट की शुरुआत नागपुर में 9 फरवरी से होगी. बेशक इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेंगे भी. टेस्ट क्रिकेट के स्पेशलिस्ट बैटर चेतेश्वर पुजारा के पास इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका होगा.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने इस टूर्नामेंट में 22 मैच में 2049 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं. वह गावस्कर बॉर्डर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में छठे स्थान पर है. माइकल क्लार्क का इस टूर्नामेंट में उच्चतम स्कोर 329 नाबाद का रहा है.

पुजारा को इतने रनों की जरूरत:

चेतेश्वर पुजारा के नाम गावस्कर ट्रॉफी में 1893 रन है. उन्होंने भारत के लिए इस टूर्नामेंट में कुल 20 मैच खेले हैं. पुजारा को माइकल क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मात्र 156 रनों की जरूरत होगी. अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह आसानी से इसे पूरा कर सकते हैं.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची:

सचिन तेंदुलकर: 34 मैच में 3162 रन

रिकी पोंटिंग: 29 मैच में 2555 रन

वीवीएस लक्ष्मण: 29 मैच में 2434 रन

राहुल द्रविड़: 32 मैच में 2143 रन

माइकल क्लार्क: 22 मैच में 2049 रन

चेतेश्वर पुजारा: 20 मैच में 1893 रन

मैथ्यू हेडन: 18 मैच में 1888 रन

स्टीव स्मिथ: 14 मैच में 1742 रन


 o1q1tb
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *