New Delhi: ChatGPT से गूंजी टेक्नोलॉजी की दुनिया, एक महीने में हुए 10 करोड़ यूजर्स

New Delhi: ChatGPT से गूंजी टेक्नोलॉजी की दुनिया, एक महीने में हुए 10 करोड़ यूजर्स

नई दिल्ली: इंटरनेट पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड चैटबॉट चैटजीपीटी (ChatGPT) की खूब चर्चा हो रही है. लॉन्च के एक महीने के भीतर ही ओपन एआई (Open AI) द्वारा विकसित चैटजीपीटी ने 10 करोड़ यूजर्स को अपनी ओर खींच लिया है. वहीं, यूबीएस स्टडी के मुताबिक, यह दुनिया में सबसे तेजी से ग्रो करने वाली कंज्यूमर एप्लीकेशन बनकर उभरी है.

जनवरी में इसके 10 करोड़ मासिक यूजर्स हैं. यह आंकड़ा उन्होंने सिर्फ लॉन्च के एक महीने में हासिल कर लिया है. Similarweb के डेटा के मुताबिक जनवरी के महीने में चैटजीपीटी पर हर दिन 1.30 करोड़ यूनिक विजिटर्स आए हैं. जो दिसंबर 2022 की तुलना में लगभग दोगुना ज्यादा रहा है. यूएसबी की एनालिस्ट्स रिपोर्ट के मुताबिक “बीते 20 साल के इंटरनेट स्पेस में कोई भी कंज्यूमर इंटरनेट ऐप ने इतना शानदार प्रदर्शन नहीं किया है, जितना चैटजीपीटी ने किया है.”

क्या है चैट जीपीटी

चैटजीपीटी का नाम जीपीटी या जनरेटिव प्री-ट्रेन्ड ट्रांसफार्मर (Generative Pre-Trained Transformer) से लिया गया है, जो एक डीप लर्निंग लैंग्वेज मॉडल है जो इंसान की तरह लिखित टेक्स्ट जनरेट करने में माहिर है. चैटजीपीटी एक कंवर्सशनल चैटबॉट है.

आसान भाषा में समझें तो चैटजीपीटी एक तरह का चैटबॉट है, जिसकी मदद से आप चैट कर सकते हैं. आप चैटजीपीटी से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं. सवाल पूछने पर यह आपको आपके सवाल का डिटेल में जवाब देगा.

क्या है डीप लर्निंग

डीप लर्निंग एक मशीन लर्निंग मेथड है जिसमें न्यूरल नेटवर्क की 3 या अधिक परतें होती हैं. यह नेटवर्क इंसानी दिमाग के व्यवहार को पकड़ने का प्रयास करता है.


 i6vm91
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *