सफारी पार्क में जेसिका ने 9वें शावक को दिया जन्म, अलग सेल में रखकर जेसिका की हो रही निगरानी

सफारी पार्क में जेसिका ने 9वें शावक को दिया जन्म, अलग सेल में रखकर जेसिका की हो रही निगरानी

इटावा लायन सफारी से खुशखबरी आई है। शेरनी जेसिका ने एक शावक को जन्म दिया। तीन माह पूर्व शेरनी जेसिका और कान्हा की मीटिंग कराई थी। जेसिका ने अपने नौवें शावक को जन्म दिया है। शेर मनन और जेसिका से सफारी में सबसे पहले अक्टूबर 2016 में सुल्तान और सिंबा पैदा हुए थे।

बता दें इटावा सफारी पार्क की गॉडमदर कहे जाने वाली शेरनी जेसिका ने कल मंगलवार को अपने नौवें शावक को जन्म दिया है। दस्यु प्रभावित चंबल के बीहड़ों में अब गूंजती है एशियाटिक शेरों की दहाड़।शावक पूरी तरह से स्वस्थ है। डॉक्टर और सफारी प्रबंधन के अधिकारी शावक और उसकी मां जेसिका पर निगाह रखे हुए हैं।

शावकों का कुनबा पार्क में बढ़ता ही जा रहा है

इटावा सफारी पार्क जितने भी शावक हैं, सभी के सभी शेरनी जेसिका और उसकी बेटी जेनिफर के हैं। इटावा सफारी पार्क में शेरों का कुनबा लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है। शेरनी जेसिका के गर्भवती होने की पुष्टि आईवीआरआई से आई रिपोर्ट में हुई थी। इसके बाद से उसकी निगरानी बढ़ा दी गई थी। जेसिका और बब्बर शेर कान्हा की तीन माह पहले मीटिंग कराई गई थी। पिछले माह आईवीआरआई में जांच के लिए जेसिका का सेंपल भेजा गया था। पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) से रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुशी की लहर दौड़ गई थी। जेसिका को एक अलग सेल में रखा गया है।

सफारी पशु चिकित्सक डॉ. रॉबिन ने बताया कि जेसिका की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। रिपोर्ट के बाद से उसे अलग सेल में उसके स्वास्थ्य का लगातार ध्यान रखा जा रहा है। सुबह-शाम स्वास्थ्य के जांच करने के साथ ही खान-पान का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इटावा सफारी पार्क में बब्बर शेर मनन की 13 जून को स्किन कैंसर से मौत हो गई थी। शेर मनन और जेसिका से सफारी में सबसे पहले अक्टूबर 2016 में सुल्तान और सिम्बा पैदा हुए।

पिछले साल जेनिफर ने एक शावक को जन्म दिया था

इसके बाद मनन और जेसिका की मीटिंग से जनवरी 2018 में बब्बर शेर बाहुबली पैदा हुआ। जून 2019 में एक बार फिर से शेर भारत, शेरनी रूपा और सोना पैदा हुई। दिसंबर 2020 में शेरनी गार्गी और नीरजा पैदा हुई, जबकि अप्रैल 2020 में मनन और शेरनी जेनिफर से बब्बर शेर केसरी पैदा हुआ। जेनिफर और कान्हा की मीटिंग के बाद 2022 अगस्त में जेनिफर ने एक शावक को जन्म दिया है।

लायन सफारी में रहते हुए जेसिका 9वीं बार मां बनी

9वीं बार मां बनी जेसिका सफारी की आन, बान और शान है। कीपर के अलावा किसी को जेसिका के पास जाने की इजाजत नही दी गई।जेसिका सफारी की असली खेवनहार बन गई है। जेसिका के लिए कुछ यादगार करने का इंतजाम सफारी प्रबंधन करने जा रहा है। उसके नाम पर कोई सड़क अथवा स्मारक किया जा सकता है। उसने अपने बाड़े में शावक को जन्म दिया है।

सीसीटीवी कैमरे के जरिये सफारी पार्क के विशेषज्ञ जेसिका के प्रसव पर नजर बनाये हुये थे। गर्भावस्था में शेरनी जेसिका का सफारी में खास ख्याल रखा जा रहा था। इसके साथ ही सफारी में अब दस शावक हो गए हैं। इनमें नौ शावक जेसिका के और एक जेनिफर का है।डा राबिन यादव और उनकी टीम ने शेरों की देखरेख और उनका कुनबा बढ़ाने के लिए काफी परिश्रम किया है।

सिंबा, सुल्तान और बाहुबली लायन सफारी की रौनक

सिंबा, सुल्तान और बाहुबली इस समय लायन सफारी की रौनक बने हुए है। वैसे इससे पहले जुलाई और अगस्त 2015 में शेरनी हीर और ग्रीष्मा ने पांच शावकों को जन्म दिया था। इनमें से दो की मौत तो जन्म के साथ ही हो गई जबकि कुछ दिनों बाद शेष तीन शावको की भी मौत हो गई। शेरनी हीर के दो शावक 18 जुलाई 2015 को पैदा हुए हैं, जिनकी जन्म के साथ ही मौत हो गई।जबकि इसी तरह से शेरनी ग्रीष्मा के पैदा हुए तीन शावकों में दो की 21 जुलाई 2015 को एक शावक की 14 अगस्त 2015 को मौत हो गई। हीर और ग्रीष्मा के शावको की मौत के बाद लायन सफारी के ब्रीडिंग सेंटर पर सवाल उठने लगे थे। लेकिन शेरनी ग्रीष्मा ने इस मिथक को तोड दिया है। शेरनी का गर्भकाल 105 दिन का होता है।


 dfu77o
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *