हिमाचल में बर्फबारी के बाद मुश्किलें बढ़ी:3 NH,496 सड़कें, 908 बिजली ट्रांसफॉर्मर 2 दिन से बंद, सैकड़ों परिवारों की रात अंधेरे में बीती

हिमाचल में बर्फबारी के बाद मुश्किलें बढ़ी:3 NH,496 सड़कें, 908 बिजली ट्रांसफॉर्मर 2 दिन से बंद, सैकड़ों परिवारों की रात अंधेरे में बीती

हिमाचल के ऊंचे क्षेत्रों भारी बर्फबारी ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। प्रदेशभर में 496 सड़कें और 908 बिजली के ट्रांसफॉर्मर (DTR) 2 दिन से ठप पड़े हैं। सड़कें अवरुद्ध होने से आवाजाही पर असर पड़ा है। DTR बंद होने से सैकड़ों परिवार अंधेरे में हैं। बिजली के बगैर लोगों को कड़ाके की सर्दी में अधिक परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।

ताजा हिमपात के बाद प्रदेश में 3 नेशनल हाइवे (NH) समेत 496 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हैं। इससे आज भी लाहौल स्पीति, शिमला, किन्नौर और कुल्लू के कई इलाकों में दूध, ब्रेड, दही, मक्खन, सब्जी जैसी दैनिक उपभोग की वस्तुओं की सप्लाई पहुंचने की कम ही उम्मीद है।

शिमला जिले में 180 सड़कें बंद

शिमला जिले में सबसे ज्यादा 180 सड़कें 2 दिन से बंद है। चंबा जिले में 27 सड़कें, कांगड़ा में 2, किन्नौर में 73, कुल्लू में 37, लाहौल स्पीति में 158, मंडी में 8 तथा सिरमौर में 11 सड़कें बर्फबारी के बाद से बंद पड़ी हैं। इस वजह से 2 दिन से 400 से ज्यादा रूटों पर परिवहन सेवाएं बाधित हुई हैं। लोगों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदेशभर में 908 ट्रांसफॉर्मर बंद

बर्फबारी के बाद ​प्रदेश में 908 बिजली के ट्रांसफार्मर (DTR) ठप पड़े हैं। शिमला जिले में सबसे ज्यादा 384 DTR, चंबा में 66, किन्नौर में 272, कुल्लू में 4, लाहौल स्पीति में 144, मंडी में 15 और सिरमौर जिले में 53 DTR से बिजली की सप्लाई बाधित है।

अगले 4-5 दिन साफ रहेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि आज से अगले 4-5 दिन मौसम साफ बना रहेगा। इससे प्रदेशवाशियों को कड़ाके की सर्दी से कुछ राहत मिलेगी।

ताजा हिमपात के बाद बर्फ बहुल क्षेत्रों की सड़कें खतरनाक हो गई हैं। फिसलन के कारण इन पर सफर करना जोखिमभरा हो गया है। इसे देखते हुए सरकार ने गाड़ी चलाते वक्त एहतियात बरतने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Required fields are marked *