प्रभात हत्याकांड में अंतिम सुनवाई अब 9 फरवरी को:लखनऊ की MP-MLA कोर्ट में सुनवाई के समय दोनों पक्षों के वकील मौजूद रहे

प्रभात हत्याकांड में अंतिम सुनवाई अब 9 फरवरी को:लखनऊ की MP-MLA कोर्ट में सुनवाई के समय दोनों पक्षों के वकील मौजूद रहे

लखीमपुर खीरी के चर्चित प्रभात हत्याकांड मामले की अंतिम सुनवाई अब 9 फरवरी काे होगी। लखनऊ हाईकोर्ट की एमपी-एमएलए कोर्ट में आज सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के वकील मौजूद रहे। प्रभात गुप्ता के भाई राजीव गुप्ता ने बताया है कि अब वह अपने भाई का मुकदमा लड़ने के लिए कानूनी उत्तराधिकारी बन चुके हैं।

न्यायालय ने पिछली तारीख पर आदेश दिया था कि वह जब तक वारिश नहीं बनते, तब तक इस मामले पर कोई भी फैसला करना मुमकिन नहीं होगा। इसके बाद राजीव गुप्ता ने सभी वैधानिक कार्रवाई पूर्ण कर ली हैं।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री टेनी समेत 4 लोग हैं आरोपी

बताते चलें कि वर्ष 2000 में सपा के युवा नेता प्रभात की उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह अपने घर से दुकान जा रहे थे। हत्याकांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी समेत चार लोगों को आरोपी बनाया गया था। तबसे मामले की सुनवाई चल रही है। अभी तक प्रभात गुप्ता को न्याय में नहीं मिल सका है। प्रभात गुप्ता के भाई ने बताया कि अब कोर्ट मामले की अगली और अंतिम सुनवाई 9 फरवरी को करेगा। उन्हें भाई की हत्या में न्याय मिलने का इंतजार है।


 ww331y
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *