विस्फोटक बैटर ने दोनों हाथों से पैर पर कुल्हाड़ी मारी, न्यूजीलैंड सीरीज के बाद होगा बाहर, टी20 करियर खत्म

विस्फोटक बैटर ने दोनों हाथों से पैर पर कुल्हाड़ी मारी, न्यूजीलैंड सीरीज के बाद होगा बाहर, टी20 करियर खत्म

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त कई खिलाड़ियों को मौके दिए जा रहे हैं. कुछ मिल रहे मौके को दोनों हाथों से लपककर इसका फायदा उठा रहे हैं जबकि कुछ इस यूं ही जाने दे रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में पहले दो मैच में एक बैटर से काफी ज्यादा अच्छा करने की उम्मीद थी लेकिन वो बुरी तरह से नाकाम रहे. श्रीलंका के खिलाफ राहुल त्रिपाठी ने डेब्यू किया था और तब से वो कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं.

टीम इंडिया के टी20 टीम में जगह पाने और फिर प्लेइंग इलेवन में लगातार मौका मिलने के बाद भी जो उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे उसे चयनकर्ता दूसरा मौका नहीं देते. हाल ही में लंबे समय से टीम से बाहर बैठने के बाद पृथ्वी शॉ की वापसी हुई है लेकिन वो प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पा रहे. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में हार मिली जबकि दूसरे मुकाबले में जीत हासिल कर 1-1 की बराबरी कर ली.

न्यूजीलैंड सीरीज के बाद मौका मिलना मुश्किल

टी20 टीम में राहुल त्रिपाठी को विराट कोहली की जगह पर मैच में तीसरे नंबर पर खेलने के लिए लगातार भेजा जा रहा है. श्रीलंका के खिलाफ एक पारी खेलने के बाद से वो लगातार फ्लॉप रहे हैं. अब तक के 4 टी20 में उन्होंने 5, 35, 0, और 13 रन बनाए हैं. इस तरह से मौके बर्बाद करने के बाद चयनकर्ता उनको फिर से अगली सीरीज के लिए टीम में मौका देंगे ये मुश्किल है.

तीसरे नंबर पर दावेदार मौजूद

इस वक्त संजू सैमसन टीम से बाहर चल रहे हैं और वो किसी भी क्रम पर खेलने में सक्षम हैं. ईशान किशन को नीचले क्रम में टीम मैनेजमेंट ने वनडे सीरीज में उतारा था. रोहित शर्मा अगर टी20 टीम में वापसी करे हैं तो वो पारी की शुरुआत करेंगे और ईशान को तीसरे नंबर पर भेजा जा सकता है.


 v7sbp2
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *