कोरोना का खतरा देश-दुनिया में:चीन में BA.5.2 वैरिएंट तेजी से म्यूटेट हो रहा, चीनी सरकार ने दो स्वदेशी दवाओं को मंजूरी दी

कोरोना का खतरा देश-दुनिया में:चीन में BA.5.2 वैरिएंट तेजी से म्यूटेट हो रहा, चीनी सरकार ने दो स्वदेशी दवाओं को मंजूरी दी

चीन में कोरोना के वैरिएंट ओमिक्रॉन की स्ट्रेन BA.5.2 ने हाहाकार मचाया हुआ है। डेली बीस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह आबादी में फैलने के साथ-साथ तेजी से म्यूटेट भी हो रहा है। चिंता की बात यह है कि मरीजों में इसकी पहचान नहीं की जा रही है, जिस वजह से यह आगे जाकर खतरनाक बन सकता है। ऐसा हुआ तो चीन समेत दूसरे देशों के लिए भी मुसीबत बन जाएगा।

इसी बीच चीन ने दो स्वदेशी दवाओं को मंजूरी दे दी है। ये ओरल मेडिसिन हैं और इन्हें माइल्ड कोरोना इन्फेक्शन से जूझ रहे एडल्ट्स को दिया जाएगा। दिसंबर में जीरो-कोविड पॉलिसी खत्म होने के बाद से चीन में दवाओं की मांग तेजी से बढ़ी है।

भारत में रविवार को कोरोना के 109 नए मामले सामने आए। वहीं गुजरात में एक मरीज की मौत हुई। हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 1,842 एक्टिव केस हैं। महामारी की शुरुआत से अब तक देश में 5.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 4 करोड़ से ज्यादा लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

हाल ही में देश में स्वदेशी फार्मा कंपनी भारत बायोटेक ने दुनिया की पहली इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन iNCOVACC लॉन्च की है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में हेल्थ मिनिस्ट्री के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि यह वैक्सीन सबसे पहले प्राइवेट वैक्सीनेशन साइट्स पर दी जाएगी। अभी सरकार ने इस वैक्सीन को सरकारी साइट्स पर उपलब्ध कराने के लिए कोई गाइडलाइंस जारी नहीं की हैं।

iNCOVACC वैक्सीन बूस्टर डोज के रूप में दी जाएगी। इसे 18 साल से ज्यादा के सभी लोग ले सकते हैं। भारत बायोटेक के अनुसार, सरकारी साइट्स में वैक्सीन की कीमत 325 रुपए प्रति डोज और प्राइवेट साइट्स में 800 रुपए प्रति डोज होगी।

जापान: एक महीने में 10 हजार मौतों का रिकॉर्ड

जापान में एक महीने में 10 हजार मौतें हुई हैं। यह जापान में कोरोना से हुई मौतों का नया रिकॉर्ड है। देश में नवंबर 2022 से ही कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। दिसंबर में 7 हजार 600 से ज्यादा मौतें हुई थीं।

साउथ कोरिया: डेली केसेस की संख्या कम हुई

साउथ कोरिया में लूनर न्यू ईयर की छुट्टियां खत्म होने के बाद कोरोना के नए मामलों की संख्या कम हुई है। यहां रविवार को 18,871 नए केसेस सामने आए। शनिवार को यह आंकड़ा 23,612 था। साउथ कोरिया की सरकार जल्द ही इंडोर प्लेसेस में मास्क पहनने की अनिवार्यता को खत्म करने वाली है।

अमेरिका: 61.3% केसेस में XBB.1.5 वैरिएंट की पुष्टि

अमेरिका में कोरोना का सब वैरिएंट XBB.1.5 डोमिनेंट बन चुका है। देश में कोरोना के सभी मम्म्लोन में से 61.3% केसेस इसी वैरिएंट के हैं। सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, पिछले हफ्ते यह आंकड़ा 49.5% था। इस वैरिएंट को पहली बार अक्टूबर में न्यूयॉर्क में डिटेक्ट किया गया था।

फ्रांस: चीनी यात्रियों के लिए 15 फरवरी के बाद कोरोना टेस्ट खत्म

फ्रांस में चीन से आने वाले यात्रियों के लिए 15 फरवरी तक कोरोना टेस्ट जरूरी कर दिया गया है। इससे पहले टेस्ट को 1 फरवरी से खत्म करने की बात कही गई थी। फ्रांस का कहना है कि चीन में कोरोना के हालात देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा, फ्लाइट में 6 साल की उम्र से बड़े सभी लोगों को मास्क पहनना भी जरूरी है।

दुनिया में 67 करोड़ से ज्यादा मामले

कोरोना worldometer के मुताबिक, दुनिया में अब तक 67 करोड़ 48 लाख 4 हजार 684 मामले सामने आ चुके हैं। 11 जनवरी 2020 को चीन के वुहान में 61 साल के बुजुर्ग की मौत हुई थी। ये दुनिया में कोरोना से होने वाली पहली मौत थी। इसके बाद मौत का सिलसिला बढ़ने लगा। अब तक 67 लाख 59 हजार 70 मौतें हो चुकी हैं।




 7asxzu
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *