बिलासपुर: नड्‌डा के बेटे की शादी की धाम,गवर्नर, CM और MLA पहुंचे आशीर्वाद देने, जयपुर की रिद्धि से हुई है हरीश की शादी

बिलासपुर: नड्‌डा के बेटे की शादी की धाम,गवर्नर, CM और MLA पहुंचे आशीर्वाद देने, जयपुर की रिद्धि से हुई है हरीश की शादी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्‌डा के छोटे बेटे हरीश की शादी की धाम बिलासपुर के विजयपुर में शनिवार को हुई। इसमें राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री और पूर्व CM जयराम ठाकुर समेत करीब 2800 गेस्ट पहुंचे।

उन्होंने यहां पर बिलासपुरी धाम का स्वाद चखा और वर-वधू को आशीर्वाद दिया। बता दें कि नड्डा के छोटे बेटे हरीश नड्‌डा जयपुर से अपनी पत्नी रिद्धि को लेकर बीते शुक्रवार को बिलासपुर पहुंच गए थे।

ग्रामीणों से भी मिले राज्यपाल

नड्डा के घर विजयपुर में नवदंपती को आशीर्वाद देने के लिए सबसे पहले राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर पहुंचे। उन्होंने यहां पर मौजूद ग्रामीणों से भी मुलाकात की।

फूल-मालाओं से सजा घर

कार्यक्रम में हिमाचली पारंपरिक लोकनृत्य, वाद्य यंत्रों से मेहमानों का स्वागत किया जा गया। वहीं घर को चारों तरफ से फूल-मालाओं व रंग-बिरंगी लाइटों और टेंट के साथ सजाया गया है।

25 जनवरी को जयपुर में शादी हुई

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश की 25 जनवरी जयपुर में शादी हुई। उनकी शादी जयपुर के होटल व्यवसायी रमाकांत शर्मा की बेटी रिद्धि से हुई।


Leave a Reply

Required fields are marked *