स्पेशल 3D साउंड टेक्नोलॉजी के साथ boAt का नया नेकबैंड हुआ लॉन्च, कीमत है महज- 1,299 रुपये

स्पेशल 3D साउंड टेक्नोलॉजी के साथ boAt का नया नेकबैंड हुआ लॉन्च, कीमत है महज- 1,299 रुपये

boAt Rockerz 378 की कीमत 1,299 रुपये रखी गई है. इसे एक्टिव ब्लैक, इलेक्ट्रिक ब्लू, वाइब्रेंट रेड और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इन नेकबैंड पैटर्न वाले ईयरफोन्स को अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस नए नेकबैंड में इन-ईयर डिजाइन दिया गया है और इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.1 का सपोर्ट भी मौजूद है. इन ब्लूटूथ ईयरफोन्स में 3D स्पैशियल बायोनिक साउंड के लिए THX द्वारा ट्यून किए गए 10mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं.

ये टेक्नोलॉजी 3-डायमेंशनल रिएलिस्टिक ऑडियो और पोजिशनल एक्यूरेसी के साथ एडवांस्ड सराउंड साउंड प्रोवाइड करती है. साथ ही इसमें स्पेशल बीस्ट मोड भी दिया गया है. ये ऑडियो लेटेंसी को 65ms तक रिड्यूस करता है.

साथ ही इसमें मोड्स के बीच स्विच करने और गूगल या सीरी वॉयस कमांड्स के लिए डेडिकेटेड बटन भी दिए गए हैं. ये गेमिंग के लिए भी बेहतर हैं. ऐसे में यूजर्स एक बटन प्रेस कर ही क्रिकेट स्कोर या वेदर अपडेट पूछ सकते हैं.

boAt Rockerz 378 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IPX5 रेटेड है. ये काफी लाइटवेट प्रोडक्ट है. कंपनी के दावे के मुताबिक यूजर्स को इसमें फुल बैटरी में 25 घंटे की बैटरी मिलेगी.

साथ ही इसे 10 मिनट चार्ज कर 15 घंटे तक चलाया जा सकेगा. इसकी बैटरी 200mAh की है. फुल चार्ज होने में इसे 30 मिनट का समय लगेगा.



 4jetf1
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *