यरुशलम में हमले के बाद फिलिस्तीन में जश्न:पूजास्थल पर फायरिंग में 7 की मौत, 26 जनवरी के इजराइली हमले का बदला बताया

यरुशलम में हमले के बाद फिलिस्तीन में जश्न:पूजास्थल पर फायरिंग में 7 की मौत, 26 जनवरी के इजराइली हमले का बदला बताया

इजराइल के यरुशलम के नेवे याकोव में एक पूजा स्थल के पास 28 जनवरी को अंधाधुंध फायरिंग हुई। इसमें 7 लोगों की मौत हो गई। 10 लोग घायल हुए। हमला एक फिलिस्तीनी शख्स ने किया था। इसके बाद फिलिस्तीन में जश्न मनाया गया।

फिलिस्तीनी मीडिया के मुताबिक, इजराइल पर हुए इस हमले के बाद गाजा पट्टी, वेस्ट बैंक और अन्य शहरों में लोगों ने जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर इसके कुछ फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं।  इजराइली पुलिस ने इस हमले को लेकर 42 लोगों को गिरफ्तार किया है।

हमलावर मारा गया

टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, फायरिंग एक पूजा स्थल के पास हुई। पुलिस ने इसे आतंकी हमला बताया। पुलिस ने कहा कि हमलावर फिलिस्तीनी था और उसे मार दिया गया है।

पुलिस कमिशनर कोबी शबताई ने कहा- हमला रात 8:15 बजे हुआ। 21 साल का हमलावर अलकाम खायरी पूजा स्थल के पास पहुंचा। वो प्रार्थना खत्म होने का इंतजार कर रहा था। जैसे ही लोगों ने बाहर आना शुरू किया उसने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद वो फरार हो गया।


Leave a Reply

Required fields are marked *