कानपुर:पूर्व विधायक गजाला-लारी के भाई ने पत्नी को दिया तलाक,अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य है पीड़िता, पति और पूर्व MLA ननद से जताया जान का खतरा

कानपुर:पूर्व विधायक गजाला-लारी के भाई ने पत्नी को दिया तलाक,अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य है पीड़िता, पति और पूर्व MLA ननद से जताया जान का खतरा

कानपुर में तलाक देकर दूसरा निकाह करने का हाईप्रोफाइल मामला सामने आया है। 4 बार विधायक रह चुकी गजाला लारी के भाई ने भाजपा से उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य पत्नी को तलाक देकर घर से बेदखल कर दिया और अब दूसरा निकाह करने की तैयारी में है। पत्नी ने पति का दूसरा निकाह रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है। उन्होंने पूर्व विधायक गजाला लारी व पति से जान का खतरा बताया है।

पति का दूसरा निकाह रोकने पर मिली जान से मारने की धमकी

मूलरूप से चेन्नई सैदापेट निवासी अल्प संख्यक आयोग की पूर्व सदस्य सोफिया अहमद स्वरूप नगर के हैबिटेट अपार्टमेंट में रहती हैं। उन्होंने बताया कि समाजवादी और बसपा से 4 बार विधायक रह चुकी गजाला लारी के भाई कर्नलगंज निवासी शारिक अराफात से 12 जून 2015 को निकाह हुआ था। शादी में करीब 80 लाख के जेवरात, बीएमडब्ल्यू कार और करीब दो करोड़ शादी में खर्च हुए थे।

आरोप है कि अगस्त 2016 में पति ने मारपीट करके एक तलाक दिया और घर से एक साल के बेटे जोहान के साथ बेदखल कर दिया। इसके बाद वह स्वरूप नगर स्थित अपने फ्लैट में रहने लगी। ससुरालियों से प्रताड़ित होकर उन्होंने मामले में पति शारिक अराफात, ननद गजाला लारी समेत ससुरालियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद 2019 में दोनों के बीच समझौता हुआ और फिर वह ससुराल आने-जाने लगी, लेकिन स्थाई रूप से नहीं रहती थी।

अब उन्हें पता चला है कि पति शारिक ने दूसरी जगह निकाह करने की तैयारी कर ली है। 27 जनवरी को उसका निकाह होना है। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। इसके साथ ही उन्होंने पति और चार बार की विधायक रही ननद से भी जान का खतरा बताया है। बीपी जोगदंड ने मामले में जांच का आदेश दिया है।

मोदी और योगी से लगाई सुरक्षा की गुहार

सोफिया अहमद ने रविवार रात को उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कि कि…मैं सोफिया अहमद पूर्व अल्पसंख्यक आयोग सदस्य भाजपा से हूं। मेरी शादी 2015 में शारिक अराफात से हुई थी। जो कि सपा विधायक रहीं गजाला लारी के भाई हैं। मेरे पति ने 2016 में एक तलाक देते हुए घर से निकाल दिया था। इसके बाद कोर्ट से रुखसती का केस डालते हुए मुझे पत्नी स्वीकार किया।

क्यों कि मैं भाजपा से जुड़ी हुई हूं, भाजपा की विचारधारा पर चल रही हूं। इन्होंने मुझे पार्टी छोड़ने का दबाव डाला जा है, और अब कंप्रोमाइज करने का भी दबाव डाल रहे हैं। पति ने मुझे जान माल की धमकी देते हुए दूसरा निकाह कर रहे हैं। अब मैं रिक्वेश्ट करती हूं माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी से, प्लीज मेरे और मेरे बच्चे के जान माल की सुरक्षा की जाए।



 rfc7ks
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *