कानपुर:VC विनय पाठक के खिलाफ अनूठा प्रदर्शन,उनकी तस्वीर पर नोटों की माला पहनाई, गंगा में विसर्जित करेंगे पाठक की खड़ाऊ

कानपुर:VC विनय पाठक के खिलाफ अनूठा प्रदर्शन,उनकी तस्वीर पर नोटों की माला पहनाई, गंगा में विसर्जित करेंगे पाठक की खड़ाऊ

सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. विनय पाठक ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उनके कानपुर लौटने के साथ ही समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने खड़ाऊ गंगा में विसर्जित कर आज अनूठा प्रदर्शन कर रही है।

खड़ाऊ रखकर किया था प्रदर्शन

15 दिन पहले सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और मो. हसन रूमी ने यूनिवर्सिटी गेट पर प्रदर्शन किया था। इसमें विधायक ने VC की फोटो पर नोटों की माला के साथ ही खड़ाऊ लेकर प्रदर्शन किया था। खड़ाऊ का मतलब था कि गंभीर आरोपों के बाद भी कुलपति पद से प्रो. विनय पाठक को पद से नहीं हटाया गया। उनके न होने से यूनिवर्सिटी के कार्य प्रभावित हो रहे थे।

इसलिए गंगा में करेंगे प्रवाहित

विधायक ने बताया कि यूनिवर्सिटी कुलपति लौटकर अपना पदभार ग्रहण कर चुके हैं। ऐसे में वक्त आ गया है कि उनके खड़ाऊ का गंगा में प्रवाहित कर दिया जाए। इसलिए सरसैया घाट पर खड़ाऊ को प्रवाहित किया जाएगा।

बता दें कि विनय पाठक को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार मुखर है। अखिलेश यादव भी लगातार उनका नाम लेकर कई सरकार पर सवाल उठा चुके हैं। गौरतलब है कि प्रो. विनय पाठक के पास आगरा यूनिवर्सिटी का भी चार्ज है।


Leave a Reply

Required fields are marked *