भारी हिमपात चंबा की पांगी घाटी में:डेढ़ फीट तक गिरी बर्फ,पेयजल लाइनें जमीं, बिजली गुल होने से बढ़ी परेशानी

भारी हिमपात चंबा की पांगी घाटी में:डेढ़ फीट तक गिरी बर्फ,पेयजल लाइनें जमीं, बिजली गुल होने से बढ़ी परेशानी

हिमाचल के चंबा स्थित जनजातीय पांगी घाटी में भारी हिमपात हुआ है। कड़ाके की ठंड और भारी बर्फबारी होने के कारण यहां का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। पेयजल पाइप लाइन जम गई हैं, जिससे पेयजल व्यवस्था प्रभावित हुई है। वहीं, बिजली भी गुल हो गई है। ऐसे में पांगी वासियों को भारी परेशानी हो रही है।

पिछले वर्ष के मुकाबले अभी कम हुआ था हिमपात

जानकारी के अनुसार पांगी घाटी के फिंडपार गांव में बुधवार सुबह तक डेढ़ फीट ताजा हिमपात दर्ज हुआ है। पांगी में बर्फबारी का दौर अभी भी जारी है। पांगी में हुई इस भारी हिमपात की वजह से भले यहां का जनजीवन प्रभावित हुआ हो, लेकिन इस स्थिति के बीच यहां के बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं, क्योंकि पांगी घाटी में इस बार की सर्दियों में बीते वर्षों के मुकाबले अभी तक कम हिमपात दर्ज हुआ था।

पेड़ों के चिलिंग आवर्स पूरा होने की बंधी उम्मीद

कम बर्फबारी से सेब की फसल पर इसका असर पड़ने की अटकलें तेज हो गई थीं, लेकिन अब बागवानों में सेब की फसल को लेकर पैदा हुआ यह भय समाप्त होता नजर आने लगा है। इसकी वजह यह है कि अब सेब के पेड़ों को जितने घंटों के चिलिंग आवर्स मिलने चाहिए थे उनके पूरा होने की उम्मीद बंध गई है।

उधर, पांगी का शेष विश्व के साथ सड़क संपर्क पूरी तरह से कटने के साथ-साथ घाटी के गांवों को एक-दूसरे के साथ जोड़ने वाली सड़कें भी इस बर्फ की वजह से अवरुद्ध हो गई हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *