IND vs NZ: शुभमन गिल को लगी विराट कोहली की आदत, फेल मेहमानों की शक्तियां, फिर जड़ दी धुआंधार सेंचुरी

IND vs NZ: शुभमन गिल को लगी विराट कोहली की आदत, फेल मेहमानों की शक्तियां, फिर जड़ दी धुआंधार सेंचुरी

नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है. इस मैच में फिर शुभमन गिल खास देखने को मिले. टीम इंडिया को इस युवा बल्लेबाज के रूप में होनहार खिलाड़ी मिल चुका है. इन दिनों गिल का बल्ला लगातार आग उगल रहा है, फिर चाहे वनडे हो या टेस्ट. मौजूदा समय में गिल ने कीवी गेंदबाजों को रिमांड पर ले रखा है. इस मैच में उन्होंने अपने वनडे करियर का चौथा शतक जड़ दिया है.

कीवी टीम ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने भेज दिया. टीम इंडिया की सलामी जोड़ी आते ही कीवियों पर हावी हो गई. एक तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद को आसमान की सैर कराई. वहीं, दूसरी तरफ गिल ने दिखाई अपनी क्लास. दोनों ही बल्लेबाजों ने साथ-साथ कदम बढ़ाए और एक शानदार शतक को अंजाम दिया. हिटमैन ने अपना शतक पूरा करने के लिए 82 गेंद खर्च की जबकि गिल ने महज 72 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया.

पहले वनडे में डबल सेंचुरी से छकाया

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने पहले वनडे में एक तूफानी डबल सेंचुरी लगाई थी. जिसके बाद उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे. गिल के लिए गेंदबाजों के पास कोई भी तोड़ अब तक नहीं है. न्यूजीलैंड ने फर्ग्युसन से लेकर सैंटनर तक सभी शक्तियों को आजमा लिया लेकिन उन्हें शतक से पहले आउट नहीं कर सके. उन्होंने 13 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 112 रन की शानदार पारी खेली.

टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म बड़ी समस्या बनी हुई थी. लेकिन अब रोहित ने चर्चा खत्म कर दी है. उन्होंने 1100 दिन बाद एक शतकीय पारी खेली है. रोहित ने 85 गेंद में 101 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे. दो बड़ी पारियों से भारत को एक शानदार शुरुआत मिल चुकी है.


 00fmcx
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *