बंगाल के बोर्ड पेपर में PoK को बताया आजाद कश्मीर:एक हफ्ते में दूसरी बार ऐसी गलती सामने आई, केंद्र ने मांगा जवाब

बंगाल के बोर्ड पेपर में PoK को बताया आजाद कश्मीर:एक हफ्ते में दूसरी बार ऐसी गलती सामने आई, केंद्र ने मांगा जवाब

पश्चिम बंगाल में 10वीं के प्री-बोर्ड एग्जाम में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) को आजाद कश्मीर बताने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ऑल बंगाल टीचर्स एसोसिएशन (ABTA) की तरफ से पब्लिश किए गए टेस्ट पेपर में POK की जगह आजाद कश्मीर लिखकर इस पर छात्रों को नोट लिखने को कहा गया।

एक हफ्ते पहले भी राज्य के बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने भी POK की जगह आजाद कश्मीर लिखकर छात्रों से से कुछ ऐसे ही सवाल किए थे। जिसे लेकर पहले से बवाल मचा हुआ है।

पाकिस्तान आजाद कश्मीर तो भारत बताता है POK

इन सवालों पर विवाद इसलिए हो रहा है क्योंकि कश्मीर के जिस हिस्से को पाकिस्तान ने अपने कब्जे में ले रखा है, उसे भारत पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) कहता है। इसी हिस्से को पाकिस्तान ने आजाद कश्मीर का नाम दिया हुआ है। भारत सरकार आजाद कश्मीर नाम को मान्यता नहीं देती है।

संगठन के सेक्रेटरी ने कहा- ऐसा सवाल नहीं होना चाहिए था

ABTA राज्य के वामपंथी स्कूल टीचर्स का संगठन है। इसके जनरल सेक्रेटरी सुकुमार पैन ने माना कि एसोसिएशन के टेस्ट पेपर में ऐसा सवाल पूछा गया था। उन्होंने कहा कि बोर्ड के सिलेबस में इस बारे में रेफरेंस दिया गया है, राज्य सरकार की अप्रूव की गई किताबों में भी इस बारे में रेफरेंस है। इस मामले में कॉन्ट्रोवर्सी चली आ रही है, इसलिए बेहतर होता कि ऐसा सवाल हमारे टेस्ट पेपर में नहीं आया होता।

बंगाल स्कूल बोर्ड ने भी पूछा था आजाद कश्मीर पर सवाल

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन के बनाए टेस्ट पेपर में भी 10वीं के बच्चों से ऐसा ही सवाल पूछा गया था। इस पेपर में बच्चों से कहा गया था कि मैप में आजाद कश्मीर को मार्क करें। इसे लेकर बड़ा राजनीतिक बवाल मचा था।

केंद्र ने स्कूल सर्विस कमीशन से मांगा जवाब

WBBSE के पेपर पर शुरू हुई कॉन्ट्रोवर्सी केंद्र तक पहुंच गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने राज्य शिक्षा विभाग को एक पत्र लिखकर इस संबंध में जवाब मांगा है। इस पत्र में कहा गया है कि ‘आजाद कश्मीर’ का मसला बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है और भारत सरकार ‘पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर’ को ‘आजाद कश्मीर’ के तौर पर मान्यता नहीं देती है।

मामले की गंभीरता को समझते हुए राज्य शिक्षा विभाग ने इस मामले में आंतरिक जांच शुरू कर दी है। सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में कुल 9 टीचर्स की पहचान की गई है और उन्हें आगाह किया गया है। रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यामंदिर के हेडमास्टर को भी आगाह करते हुए एक चिट्‌ठी भेजी गई है। इसी स्कूल के बनाए एग्जाम पेपर में आजाद कश्मीर पर सवाल पूछा गया था।

दोनों संस्थाएं 10वीं बोर्ड के लिए जारी करती हैं पेपर

WBBSE हर साल दसवीं क्लास के फाइनल टेस्ट एग्जाम के लिए राज्य के कुछ प्रमुख स्कूलों के बनाए पेपर्स को जारी करता है। साथ ही दसवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को गाइड करने का भी काम करता है। ABTA इन पेपर्स के साथ अपना भी पेपर जारी करता है।



 m32u2y
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *