अमेरिका में प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियां फूंकी:एक्टिविस्ट की हत्या का विरोध कर रहे थे, पुलिस ने 6 को गिरफ्तार किया

अमेरिका में प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियां फूंकी:एक्टिविस्ट की हत्या का विरोध कर रहे थे, पुलिस ने 6 को गिरफ्तार किया

अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में शनिवार को एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन उग्र हो गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी और कई इमारतों की खिड़कियां तोड़ दी ।

ये लोग पेड़ बचाने के लिए धरने पर बैठे अटलांटा के एक्टिविस्ट मैन्यूअल तेरान की हत्या का विरोध कर रहे थे। जिसकी लॉ एनफोर्समेंट की कार्रवाई में गोली लगने से जान चली गई थी। प्रदर्शन में हिंसा करने के आरोप में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

प्रदर्शनकारियों ने हथोड़े से खिड़कियां तोड़ी

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक विरोध प्रदर्शन शांति से चल रहा था। तभी कुछ प्रदर्शनकारी वहां पटाके और पत्थर फेंकने लगे। कुछ लोगों ने तो हथोड़े उठाकर कई इमारतों की खिड़कियां तक तोड़ डाली। प्रदर्शनकारियों की इन हरकतों पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी जिसके बाद बिना किसी के घायल हुए हिंसा बंद हो गई।


Leave a Reply

Required fields are marked *