चल रही है Paytm की ट्रैवल सेल, सस्ते में खरीदें बस और फ्लाइट टिकट, ऑफर 21 जनवरी तक

चल रही है Paytm की ट्रैवल सेल, सस्ते में खरीदें बस और फ्लाइट टिकट, ऑफर 21 जनवरी तक

कंपनी की इस ट्रैवल सेल में प्रमुख एयरलाइंस कंपनियां जैसे Indigo, GoFirst, Vistara, Spicejet, AirAsia और Air India हिस्सा ले रही हैं. यानी ग्राहकों को बुकिंग करते समय काफी सारे ऑप्शन्स मिलेंगे. पेटीएम द्वारा डॉमेस्टिक फ्लाइट टिकट बुकिंग पर 15 प्रतिशत तक इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.

इसी तरह ग्राहक इंटरनेशनल फ्लाइट टिकट बुकिंग पर 10 प्रतिशत तक छूट पा सकते हैं. ये डिस्काउंट फेडरल बैंक (डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड), एचएसबीसी बैंक (क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई) और आईसीआईसीआई बैंक (क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई) के जरिए मिलेगा.

इसके अलावा, कंपनी छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों और सशस्त्र बलों के कर्मचारियों के लिए विशेष किराए की पेशकश कर रही है, साथ ही अतिरिक्त सुविधा के लिए शून्य सुविधा शुल्क भी दे रही है.

फ्लाइट टिकट पर डिस्काउंट के साथ ही पेटीएम द्वारा ट्रैवल सेल के दौरान बस बुकिंग पर 25 प्रतिशत तक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इसके लिए यूजर्स को CRAZYSALE कोड का इस्तेमाल करना होगा. स्पेसिफिक ऑपरेटर्स पर एडिशनल 10 प्रतिशत डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. ऐसे में ग्राहकों को ये ऑफर काफी किफायती साबित होगा.

ग्राहकों करीब 2,500 बसों पर सबसे कम कीमत मिलेगी. इन सबके अलावा no questions asked कैंसेलेशन प्रोटेक्शन भी पेटीएम द्वारा ग्राहकों को ऑफर किया जा रहा है. यानी ग्राहकों को फ्लाइट या बस की टिकट कैंसल करने पर 100 प्रतिशत पैसा वापस मिल जाएगा. साथ ही कंपनी ट्रेन टिकट के लिए UPI के जरिए पेमेंट करने पर जीरो पेमेंट गेटवे चार्ज ले रही है.


Leave a Reply

Required fields are marked *