तिब्बत में एवलांच, 8 की मौत:तलाश कई लापता लोगों की, 24 घंटे बाद भी जारी, चीन ने रातोंरात 131 लोगों की टीम भेजी

 तिब्बत में एवलांच, 8 की मौत:तलाश कई लापता लोगों की, 24 घंटे बाद भी जारी, चीन ने रातोंरात 131 लोगों की टीम भेजी

तिब्बत में एवलांच की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई ।हादसा तिब्बत के दक्षिण-पश्चिमी इलाके न्यिंगची शहर में डोक्सोंग ला सुरंग के पास हुआ। चीनी सरकार ने घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम भेजी है।

ये टीम मृतकों के शवों को बाहर निकाल रही है। साथ ही लापता लोगों की तलाश में जुटी है।मंगलवार रात 8 बजे के करीब हुए हादसे के बाद कई वाहन और लोग डोक्सोंग ला सुरंग के पास फंसे हुए हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन 24 से ज्यादा घंटों से जारी

रेस्क्यू ऑपरेशन के 24 से ज्यादा घंटे बीत चुके हैं। लोकल अधिकारियों ने बताया कि अभी यह पता नहीं लग पाया है कि कितने लोग लापता हैं। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही 131 लोगों के सुरक्षा दलों और 28 वाहनों को बचाव कार्य के लिए भेजा गया था।

बताया गया है कि बुधवार शाम साढ़े पांच बजे तक बचाव कार्य के लिए 350 मीटर रास्ते की खुदाई के लिए 246 बचावकर्मी और 70 से अधिक वाहनों को लगाया जा चुका है। वहीं 10 बड़े स्केल के उपकरण और 994 सर्च डिवाइस भी भेजे गए है।



 jt2i1b
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *