हरदोई में इन्वेस्टर समिट का हुआ आयोजन , 1500 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 4150 करोड़ के एमओयू हुए साइन

हरदोई में इन्वेस्टर समिट का हुआ आयोजन , 1500 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 4150 करोड़ के एमओयू हुए साइन

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अगले महीने प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले हरदोई में जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार ने हरदोई में 1500 करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य दिया था।  जिसके सापेक्ष 4150 करोड़ रुपए के एमओयू औद्योगिक इकाइयों के साइन किए गए।  इनमें जिले के 46 उद्यमियों ने एमओयू साइन किये तो जिले और प्रदेश से बाहर के 59 उद्यमियों ने भी एमओयू साइन करके हरदोई में उद्योग लगाने में दिलचस्पी दिखाई है। इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने दीप प्रज्वलित करके संयुक्त रूप से किया। इन्वेस्टर समिट में डीएमसीएल ग्रुप जहा चीनी उत्पादन में तो हल्दीराम ने यहाँ नमकीन बनाने की यूनिट लगाने में दिलचस्पी दिखाई है।

हरदोई के पिहानी रोड पर जेके रिसोर्ट में आज जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया। इसका आयोजन लखनऊ में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले किया गया है गौरतलब हो कि जिले में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए 1500 करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य दिया गया था।  जिसके सापेक्ष 4150 करोड़ रुपए के एमओयू इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने वाले उद्यमियों ने साईं किए। इनमें कृषि आधारित उद्योगों के साथ चीनी,  पर्यटन , फ्रूट प्रोसेसिंग मशीनरी , नमकीन समेत 100 से अधिक उद्यमियों ने निवेश के लिए एमओयू साइन किए हैं।  इनमें से 46 उद्यमी हरदोई जिले के हैं जबकि 41 जिले से बाहर के और 17 प्रदेश से बाहर के उद्यमियों के अलावा एक रूस से भी उद्यमी द्वारा एमओयू साइन साइन किया गया है।

डीएलसीएल ग्रुप ने 12 सौ करोड़ रुपए के चीनी उद्योग में तो हल्दीराम ने 500 करोड़ रुपए से नमकीन बनाने की यूनिट लगाने का एमओयू साईं किया है।  जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में और औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित किए जा रहे हैं अभी तक हरदोई और संडीला में ही औद्योगिक क्षेत्र थे लेकिन अब ढाई सौ हेक्टेयर की भूमि जिले में उद्योग स्थापना के लिए चयनित की गई है। इन्वेस्टर्स समिट में विभिन्न उद्यमियों ने अपनी कंपनी के स्टॉल भी लगाए थे जिसमें संबंधित कंपनी के बारे में जानकारी भी उपलब्ध कराई गई थी।



 opg0o6
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *