आजमगढ़:शबाना आजमी बोलीं- फिल्म पठान पर हो-हल्ला ठीक नहीं,कहा- जिन्हें लगता है फिल्म उनके लिए नहीं, वो न देखें, आजमगढ़ का नाम बदलने से क्या होगा

आजमगढ़:शबाना आजमी बोलीं- फिल्म पठान पर हो-हल्ला ठीक नहीं,कहा- जिन्हें लगता है फिल्म उनके लिए नहीं, वो न देखें, आजमगढ़ का नाम बदलने से क्या होगा

बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड पर शबाना आजमी ने कहा कि जिन्हें लगता है कि फिल्म उनके लिए नहीं है। वो फिल्म न देखें। पठान फिल्म को लेकर हुल्लड़ करना ठीक नहीं। वो शनिवार को आजमगढ़ पहुंची थीं। उन्होंने फिल्म पठान के बॉयकॉट, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और आजमगढ़ के नाम बदलने जैसे मुद्दों पर खुलकर बात की।

पेश है बातचीत के मुख्य अंश

सवाल: फिल्म पठान को लेकर बॉयकॉट ट्रेंड चल रहा है?

जवाब: जिस तरह से पठान फिल्म को लेकर हुल्लड़ मच रही है। वो अच्छी बात नहीं है। फिल्मों की मॉनिटरिंग के लिए सेंसर बोर्ड बना हुआ है। वही सर्टिफिकेट देता है। जब फिल्म का सर्टिफिकेट मिल गया, तो आप यह नहीं कह सकते कि फिल्म में कंटेंट ठीक नहीं है। जिन लोगों को लगता है कि फिल्म मेरे लिए नहीं है, वह लोग फिल्म को न देखें। अगर कानून-व्यवस्था की समस्या आ रही है, उसका पालन होना चाहिए। कल को हम यह भी कह सकते कि आप यह पुस्तक नहीं पढ़ सकते, यह नाटक नहीं देख सकते। ये गलत बात है।

सवाल: आजमगढ़ को कई मौके पर आतंकगढ़ कहा जाता है?

जवाब: 10 साल पहले आजमगढ़ को आतंकगढ के नाम से बदनाम किया गया। यह पहले की बात है। यह कोशिश की गई थी। आजमगढ़ में अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध, अल्लामा शिब्ली नोमानी, राहुल सांस्कृत्यान, कैफी आजमी हुए हैं। ऐसे में कुछ गंदी मछलियों के कारण पूरे तालाब को गंदा बताना अच्छी बात नहीं है। इसलिए इस तरह के जश्न आयोजित किए जाते हैं, जिससे लोगों को पता चले कि हमारे हीरो हमारे बीच के ही थे।

सवाल: आजमगढ़ का नाम आर्यमगढ़ करने की बात हो रही है?

जवाब: आजमगढ़ ही नहीं और कई जगहों के नाम बदले जा रहे हैं। पर मुझे लगता है कि नाम बदलने से समस्या का हल नहीं होगा। वहां की समस्याओं का समाधान करना होगा, रोजगार का प्रबंध करना होगा। पढ़े-लिखे युवा रोजगार की तलाश कर रहे हैं, उन्हें रोजगार मिलना चाहिए। नाम बदलने से वहां की पहचान नहीं बदलने वाली, उस जगह की जरूरतों को पूरा करना होगा।

सवाल: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को कैसे देखती हैं?

जवाब: बड़ी संख्या में लोग राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ रहे हैं। हालांकि मेन स्ट्रीम मीडिया इस बात को पता नहीं क्यों नहीं दिखा रही है, न कवर कर रही है। इसके बाद भी यूट्यूब और सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को सपोर्ट मिल रहा है। जिस तरह की भीड़ आ रही है और लोग जुड़ रहे हैं। मुझे लगता है कि इसका फायदा जरूर मिलेगा।

सवाल: गंगा विलास क्रूज को लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि इससे रोजगार छिनेगा। तो क्या ये सही है?

जवाब: टूरिज्म की बहुत जरूरत है। आप यह नहीं कह सकते कि कुछ लोगों का फायदा हो इसलिए बहुतों का नुकसान हो। इसको हम प्रगति नहीं कह सकते हैं। वहां के जो लोग हैं, उनके रोजगार का जो जरिया है उसे प्रोटेक्ट करते हुए काम करने की जरूरत है।


 1mn6ef
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *